ETV Bharat / state

AIMIM का साथ छोड़ बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता थामेंगी BSP का दामन

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:45 PM IST

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता जल्द ही बीएसपी ज्वाइन करेंगी. कहा जा रहा है कि उन्हें बसपा प्रयागराज से मेयर सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार जल्द ही AIMIM का साथ छोड़ बसपा में शामिल होने वाला हैं. गुरुवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. शाइस्ता परवीन ने ईटीवी भारत से बात कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल संस्थान में होने जा रही मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वह औपचारिक रूप से बसपा में शामिल हो जाएंगी. वहीं, कयास लगाए जा रहे है कि शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है.

योगी सरकार द्वारा घोषित किए गए माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन 5 जनवरी को बसपा ज्वाइन करेंगी. अभी तक शाइस्ता परवीन के बसपा में शामिल होने का सिर्फ कयास ही लगाया जा रहा था. लेकिन अब पक्का हो गया कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक की पत्नी अपने सहयोगियों के साथ बसपा का दामन थाम लेंगी. शाइस्ता के बसपा से जुड़ने के साथ ही उन्हें महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने की शर्त के साथ ही वह बसपा का दामन थामने जा रही है. बसपा के सीनियर लीडर घनश्याम चन्द्र खरवार और जोनल कोऑर्डिनेटर अतीक अहमद की पत्नी को बसपा की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.

गौरतलब है कि कभी मायावती और अतीक अहमद धुर विरोधी थे. मायावती के शासन काल में ही अतीक अहमद पर तमाम कार्रवाई की गई थी. 2007 में बसपा की सरकार बनने के बाद पहली बार अतीक अहमद की कई संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. लेकिन बदलते वक्त के साथ इस वक्त सियासी हालात कुछ इस तरह के बन गए हैं कि एक दूसरे के धुर विरोधी मायावती और अतीक अहमद का परिवार एक साथ होने जा रहा है. यूपी में सियासी जमीन खो चुकी बसपा अब अतीक अहमद के सहारे दलित मुस्लिम गठजोड़ करके पार्टी का जनाधार मजबूत करने का प्रयास करेगी. बता दें कि इससे पहले अतीक अहमद की पत्नी AIMIM में शामिल हुई और अभी तक वह असदुद्दीन ओवैसी के ही साथ थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.