ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद के चचेरे भाई का मकान ध्वस्त

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:28 PM IST

सरकार के निर्देश पर माफियाओं व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रयागराज में कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने अतीक अहमद के भाई राशिद के दो मंजिला मकान को ढहा दिया.

अवैध निर्माण पर कार्रवाई
अवैध निर्माण पर कार्रवाई

प्रयागराज: प्रशासन द्वारा अतीक अहमद गैंग पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है. बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद के चचेरे भाई राशिद के दो मंजिला आलीशान मकान को ढहा दिया. धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में पीडीए के ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी थी.

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बाहुबली माफियाओं व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रयागराज में लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने अतीक अहमद के भाई राशिद के मकान को ध्वस्त कर दिया.


माफियाओं के खिलाफ ध्वस्तीकरण की 44वीं कार्रवाई

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को ध्वस्तीकरण की 44वीं कार्रवाई को अंजाम दिया. इससे पहले अभी तक माफियाओं के खिलाफ जिले में 43 मर्तबा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें अतीक अहमद व उसके सहयोगियों भदोही की ज्ञानपुर सीट के विधायक विजय मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर पार्षद बच्चा पासी, माफिया राजेश यादव, राम लोचन यादव, अशोक यादव, गणेश यादव, छुट्टन गिरी की अवैध संपत्तियों को पीडीए की टीम ने ध्वस्त किया है.

पीडीए टीम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट भी थे मौजूद

बुधवार को पीडीए की टीम धूमनगंज कसारी मसारी इलाके में पहुंची. जहां पर चार जेसीबी मशीनों की मदद से 300 वर्ग गज में बनाए गए दो मंजिला मकान को गिराया गया. पीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान धूमनगंज के साथ ही कई थानों की फोर्स भी तैनात रही. प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा भी कार्रवाई के दौरान मौजूद थे.

ध्वस्तीकरण को देखने जुटी भीड़

जिस समय पीडीए की टीम अतीक अहमद के चचेरे भाई और उसके साथी राशिद के मकान को गिरा रही थी उस समय मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. काफी लोग अपनी छतों से भी इस कार्रवाई को देख रहे थे. पीडीए की टीम ने घर के दोनों तरफ से चार जेसीबी मशीनों को लगाकर इस मकान को गिराने की कार्रवाई की. 300 वर्ग गज में बनवाए गए इस अवैध आलीशान मकान की बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अतीक गैंग ने दबंगई के दम पर बनाए अवैध मकान

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि अतीक अहमद की दबंगई के दम पर उसके चचेरे भाई राशिद ने अवैध तरीके से 300 वर्ग गज पर मकान का निर्माण कराया था. मकान निर्माण के लिए न तो पीडीए से नक्शा पास करवाया गया और न ही मकान बनाने के दूसरे नियमों का पालन किया गया था. जिस वजह से पीडीए की टीम ने अवैध तरीके से बनाए गए माफिया के इस मकान को जेसीबी मशीनों की मदद से गिरा दिया. अफसरों के मुताबिक राशिद के खिलाफ धूमनगंज के साथ ही आसपास के दूसरे थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. राशिद अतीक अहमद के लिए जमीन की खरीद फरोख्त के साथ ही प्लॉटिंग का धंधा भी करता था. फिलहाल राशिद फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.