ETV Bharat / state

कोर्ट का आदेश नहीं मानने पर अतीक के गैंग और परिवार वालों पर एक और मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 11:01 PM IST

प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट का आदेश नहीं मानने पर माफिया अतीक अहमद के परिजनों और उसके गैंग के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें परिजनों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज: शाहगंज थाना क्षेत्र में अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल को मारे गए बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के परिवार वालों के साथ ही उसके गैंग मेम्बर्स के खिलाफ पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है. जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी ज़ैनब समेत 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान शामिल हैं.

अशरफ की पत्नी जैनब
अशरफ की पत्नी जैनब

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में माफिया के परिवार और गैंग मेम्बर्स के खिलाफ कोर्ट का आदेश न मानने पर केस दर्ज किया गया है. धूमनगंज थाने में इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने शाइस्ता परवीन, ज़ैनब उर्फ रूबी, आयशा नूरी, गुड्डू मुस्लिम, अरबाज और साबिर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्मिल अरमान और साबिर के साथ ही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन उसकी देवरानी ज़ैनब और नंद आयशा नूरी पर आरोप है कि कोर्ट का आदेश होने के बावजूद वो न तो कोर्ट में पेश हुई हैं और न ही उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले किया है.

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन

जबकि कोर्ट के 26 जुलाई के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी करवाई थी. लेकिन कोर्ट द्वारा दिये गए उस मियाद के पूरे होने के बावजूद किसी भी आरोपी ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया और लगातार फरारी काट रहे हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोर्ट का आदेश न मानने पर धारा 174 क के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की चल-अचल सम्पत्तियों को कुर्क करेगी.

बमबाज गुड्डू मुस्लिम
बमबाज गुड्डू मुस्लिम

यह भी पढे़ं: अतीक अहमद के वकील को जेल भेजने के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, बोले- फर्जी मुकदमे में फंसा रही पुलिस

यह भी पढे़ं: अतीक का बेटा अली जहां बनाना चाहता था ऑफिस वहां गरजा बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.