ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में आयुसीमा में छूट पर जवाब मांगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:47 AM IST

Etv Bharat
यूपी आरक्षी भर्ती 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट Allahabad High Court on UP Police Recruitment Age Relaxation in UP Police Recruitment 2023

बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयुसीमा में छूट (Allahabad High Court on UP Police Recruitment) पर जवाब मांगा.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 55699 पदों की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में आयुसीमा की छूट (Age Relaxation in UP Police Recruitment 2023) को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयुसीमा में छूट (Allahabad High Court on UP Police Recruitment) को लेकर यह आदेश सत्यवीर और 11 अन्य लोगों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.

आयुसीमा में छूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाब मांगा
आयुसीमा में छूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयुसीमा 18 से 22 वर्ष के बीच है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान है. कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की अंतिम भर्ती 2018 में हुई थी. अब पांच वर्ष के अन्तराल पर 2023 में 52699 पदों की भर्ती प्रस्तावित है, जिसमें कई युवा अभ्यर्थी आयुसीमा के कारण बाहर हो सकते हैं.

याचियों के अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय में मनीष कुमार बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के वाद में तत्कालीन गृह सचिव ने 2017 से 2020 तक हर वर्ष आरक्षी और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एक हलफनामा दिया था, लेकिन 2018 के बाद कांस्टेबल पद के लिए कोई भर्ती नहीं आई. कोर्ट ने सरकार के जवाब के बाद याचियों को प्रत्युत्तर शपथपत्र के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख लगाई है. (Allahabad High Court News)

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha Mela 2023: आज से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण की तिथियां और विधि

ये भी पढ़ें- क्लासरूम में सो रही थी छात्रा, स्कूल बंद करके चले गए शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.