ETV Bharat / state

कांशीराम आवास आवंटन घोटाला, एसपी चंदौली रिकॉर्ड के साथ तलब

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:11 AM IST

Etv Bharat
कांशीराम आवास आवंटन घोटाला kanshiram housing allocation scam allahabad high court order एसपी चंदौली रिकॉर्ड के साथ तलब

गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांशीराम आवास आवंटन घोटाला (kanshiram housing allocation scam) की जांच की सभी दस्तावेज़ों के साथ चंदौली के एसपी को 19 दिसंबर को तलब किया. (allahabad high court order)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदौली के एसपी को कांशीराम आवास योजना घोटाले की जांच की पूरी पत्रावली के साथ 19 दिसंबर को तलब किया है. यह आदेश (allahabad high court order) मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने चंद्र मोहन सिंह की जनहित याचिका पर दिया है.

याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2013 में शहरी गरीबों व आवास रहित लोगों के कांशीराम आवास आवंटन घोटाले की जांच की गई. पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार नहीं किया. सरकारी वकील ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांशीराम आवास आवंटन घोटाला (kanshiram housing allocation scam) में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. विवेचना अब भी जारी है. इस पर कोर्ट ने एसपी चंदौली को पूरी पत्रावली के साथ तलब किया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.