ETV Bharat / state

माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन है तैयारः जिलाधिकारी

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:14 PM IST

यूपी के प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व के साथ ही संगम क्षेत्र में लगे माघ मेले की शुरुआत हो गई. माघ मेले की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से खास बातचीत की.

etv bharat
प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत.

प्रयागराज: मकर संक्रांति के दूसरे स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले का शुभारंभ हो गया है. इस स्नान पर्व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. माघ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत से जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही मेले में लगभग सारी तैयारियां पूरी ली गई थीं. इसके साथ ही माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने और स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया गया है.

मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत.
आने-जाने के मार्गों को किया गया है निर्धारित
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने खास बातचीत करते हुए कहा कि मेला के शुभारंभ से लेकर अंत तक श्रद्धालुओं के लिए आने और जाने के लिए रूट का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही स्नान पर्व के दिन यातायात को डायवर्ट भी किया जाएगा. इससे भारी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. माघ मेले में हर जगह सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद है.

हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेला सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी की गई है. इसके साथ ही सेक्टरों में रह रहे संत, महात्मा और कल्पवासियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराजः संगम घाट पर उमड़ा जनसैलाब, मकर संक्रांति स्नान पर्व का है विशेष महत्व

हर विभाग ने की है पूरी तैयारी
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि छह सेक्टर में बसाए गए माघ मेले में सभी विभागों ने पूरी तैयारी की है. चाहे वह इलेक्ट्रीसिटी की बात हो, यह फिर स्वच्छता की बात हो, यह फिर जल आपूर्ति की. सभी विभागों ने स्नान पर्व से लेकर मेले के अंत तक की तैयारी कर रखी है.

स्नान घाटों पर की गई भारी सुरक्षा व्यवस्था
प्रयागराज के डीएम ने कहा कि स्नान पर्व को लेकर घाटों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जहां पर बैरिकेडिंग की आवश्कता है, वहां बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही गहरे पानी में श्रद्धालु न जा सकें इसके लिए पानी में बैरिकेडिंग कर जाल लगाए गए हैं. माघ मेले में होने वाले स्नान पर्वों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Intro:प्रयागराज: माघ मेले को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन है तैयार, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से नहीं होगी असुविधा- डीएम

7000668169

प्रयागराज: मकर संक्रांति के दूसरे स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले का शुभारंभ पूरी तरह से हो गया है. मकर संक्रांति स्नान के बाद ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. मकरसंक्रांति स्नान सम्पन्न कराने साथ ही एक माह से अधिक चलने वाले माघ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत से जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही मेला में लगभग सारी तैयारियां पूरी ली गई थी. इसके साथ ही माघ मेला को सकुशल संपन्न कराने और स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया गया है.


Body:आने-जाने मार्गों को किया गया है रुट निर्धारित

डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने खास बातचीत करते हुए कहा कि मेला के शुभारंभ से लेकर अंत तक श्रद्धालुओं के लिए आने और जाने के लिए रूट को निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही स्नान पर्व के दिन यातायात को डायवर्ट भी किया जाता है. जिससे भारी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें. माघ मेले में हर जगह पूरी तरंग से चाकचौबंद किया गया है.

हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे हैं निगरानी

जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले के सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के निगरानी में मेला सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी की गई है. इसके साथ सेक्टरों में रह रहे संत,महात्मा और कल्पवासियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है.



Conclusion:मेला क्षेत्र हर विभाग ने की है पूरी तैयारी

जिला अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि छः सेक्टर में बसाए गए माघ मेले में सभी विभागों ने पूरी तैयारी की है. चाहे वह इलेक्ट्रिकसिटी की बात हो, यह फिर स्वच्छता की बात हो, यह फिर जल आपूर्ति की हो सभी विभागों ने स्नान पर्व से लेकर अंत की तैयारी कर रखी है.

स्नान घाटों पर की है गई भारी सुरक्षा व्यवस्था

प्रयागराज डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि स्नान पर्व को लेकर घाटों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जहां पर बेरिकेटिंग की आवश्कता है वहां बेरिकेटिंग की गई है. घाटों को मजबूत ढंग से निर्माण किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम घाटों पर की गई है. इसके साथ ही गहरे पानी श्रद्धालु न जा सके इसके लिए पानी के बेरिकेटिंग कर जाल लगाए गए हैं. माघ मेले में होने वाले स्नान पर्वों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

बातचीत- भानुचंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.