ETV Bharat / state

PCS 2023 की मुख्य परीक्षा से पहले 153 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी, 12 सितंबर तक पक्ष रखने का मौका

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:06 PM IST

PCS 2023 की मुख्य परीक्षा से पहले 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

Etv bharat
Etv bharat

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा शुरु होने से पहले 153 कैंडिडेट का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है.यूपी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए अभ्यर्थियों के लिए 26 सितम्बर से मुख्य परीक्षा होगी.पीसीएस 2023 के 254 पदों के लिए कुल 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. 26 सितम्बर से 2 जिलों में होने वाली मुख्य परीक्षा में इन्हीं सफल अभ्यर्थियों को शामिल होना है लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेज और उनकी शैक्षणिक योग्यताओं की आयोग द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में कमियां मिली है.

इसके बाद आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गए 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में से 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त करते हुए उनकी सूची आयोग की वेबसाइट अपलोड कर दी गयी है. साथ ही जिन अभ्यार्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 12 सितम्बर तक का वक्त दिया गया है जिससे वो अपना पक्ष और जिस कमी या गलती की वजह से उनका अभ्यर्थन निरस्त किया गया है उसके साक्ष्य या प्रमाणपत्र दिखा कर अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं.

26 से 29 सितम्बर तक होगी मुख्य परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 सितम्बर तक दो केंद्रों पर होना है.आयोग की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था लेकिन सफल अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच और उनके शैक्षिक योग्यता से जुड़े दस्तावेजों की जांच के दौरान आयोग को खामियां मिली जिसके बाद 4047 अभ्यर्थियों में से 153 अभ्यर्थियों की सूची बनाकर उसको आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.आयोग के अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए सूचना पत्र में बताया गया है कि जिन 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है उन सभी को अपना पक्ष रखने के लिए 12 सितम्बर तक अवसर दिया गया है जिससे वो अपना पक्ष प्रमाण प्रस्तुत कर प्रत्यावेदन कर सकें.

मई में हुई थी पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा
पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा मई महीने में प्रदेश भर के करीब साढ़े 12 सौ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी.2023 के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.जिसमें से 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.जिसमें से 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है.पीसीएस 2023 के 254 पदों के सापेक्ष आयोग ने अगस्त माह में परिणाम जारी किया था. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः 23 साल की सुबुक मुस्कान बनीं जज, जानिए कैसे PCS-J में पाई सफलता?

ये भी पढ़ेंः Watch: PCS- J की परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर स्निग्धा प्रधान बनीं जज, ऐसे पाई सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.