ETV Bharat / state

जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 घायल

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:31 AM IST

प्रतापगढ़ में जमीन के विवाद ( land dispute) में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजकर गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.

प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या
प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़: जिले के मान्धाता थाना अंतर्गत पवारपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद (land dispute) में हुई फायरिंग (firing) में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

मानधाता थाना क्षेत्र के पवारपुर निवासी मुख्तार उर्फ गुड्डू (35) पुत्र सनाउल्ला ट्रक ड्राइवर था. गांव के रजीउद्दीन (71) से उसका जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था. शनिवार दोपहर उक्त जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते ही मारपीट के बाद इरशाद नाम के युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मुख्तार के सिर और हाथ में गोली लग गई. फायरिंग में उसी पक्ष के गुफरान (18) और परवेज (20) को भी गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए. सभी घायलों को मानधाता पीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया, लेकिन प्रयागराज जाते समय रास्ते में ही मुख्तार ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर गांव में तनाव का माहौल हो गया. एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी और सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने मौका-ए वारदात का मुआयना किया. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कुछ ही देर में कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जमीन बंटवारे के समय दो पक्षों में मारपीट के दौरान गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. फायरिंग में मुस्ताक की गोली लगने से मौत हो गई है. उसके दो साथी घायल हैं. दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपी मौके से फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.