ETV Bharat / state

नगर पालिका परिषद बेल्हा में भाजपा ने मारी बाजी, कुंडा में राजा भैया ने दी सपा को शिकस्त

author img

By

Published : May 13, 2023, 10:40 PM IST

यूपी निकाय चुनाव के परिणाम में नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ की सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने बड़ी जीत हासिल की. जबकि नगर पंचायत कुंडा से राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी भारी मतों से विजय घोषित हुईं.

नगर पालिका परिषद
नगर पालिका परिषद

प्रतापगढ़: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम में नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ एवं जनपद की 18 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों की मतगणना पूरी हो चुकी है. नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने 21123 वोट पाकर जीत दर्ज की है. वहीं, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जकी खां ने 2473 वोट पाकर विजय हासिल किया है.

नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी ने 2318 मत, नगर पंचायत अंतू में निर्दलीय प्रत्याशी संजय सोनी ने 2878 मत, नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 3299 मत, नगर पंचायत मानधाता बाजार में अपना दल (एस) प्रत्याशी इन्द्रकली 2645 मत, नगर पंचायत गड़वारा बाजार में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह 2909 मत पाकर जीत दर्ज की है.

इसी प्रकार नगर पंचायत पट्टी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार 2501 मत, नगर पंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय प्रत्याशी शीतला प्रसाद 2584 मत, नगर पंचायत रामगंज में भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह 4091 मत, नगर पंचायत ढकवा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक त्यागी 3281 मत पाकर विजय घोषित किए गए हैं.

जनपद की सबसे अहम माने जाने वाली नगर पंचायत कुंडा में अध्यक्ष पद के लिए राजा भैया की जनसत्ता दल की प्रत्याशी उषा त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी सीमा यादव को मात देकर 7734 वोट पाकर जीत दर्ज की है. नगर पंचायत मानिकपुर में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रलता 7068 मत, नगर पंचायत हीरागंज बाजार में भाजपा प्रत्याशी सुरेखा 4843 मत, नगर पंचायत डेरवा बाजार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी कुंवर बहादुर 4826 मत पाकर जीत दर्ज की है.

वहीं, नगर पंचायत लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अनीता 5525 द्विवेदी ने मत पाकर विजयी हुई. इसी प्रकार नगर पंचायत रानीगंज में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मीरा गुप्ता 4456 मत, नगर पंचायत पृथ्वीगंज में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम 3204 मत, नगर पंचायत सुवंशा बाजार में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वेद प्रकाश 4434 मत पाकर विजयी हुए.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.