ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर किराना व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में किराना व्यापारी से बंदूक के बल पर दो लाख रुपये की लूट. बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

तमंचे के बल पर किराना व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट
तमंचे के बल पर किराना व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले की नगर कोतवाली में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक किराना व्यापारी को निशाना बनाया है. बंदूक के बल पर बदमाश किराना व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर किराना स्टोर संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. वहीं इस घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदारों ने आनन-फानन में इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी और नगर कोतवाल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

सीओ व कोतवाल ने लूट की घटना को लेकर दुकानदार से पूछताछ किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि तीन बाइक सवार बदमाश आए. बदमाश सीधे दुकानदार व्यापारी को तमंचा सटाकर गल्ले में रखे रुपये लूटकर फरार हो गए. दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- यूपी : सरकार पर बरसे राम गोविंद चौधरी, विधानसभा में कहा- 'कफन चोर'

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी अजय कुमार पांडे ने कहा कि व्यापारी से पूरे मामले की पूछताछ गई है. व्यापारी दो लाख रुपये लूट की घटना को बता रहा है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.