ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाते पकड़े गए बदमाश निकले हत्यारोपी, गर्लफ्रेंड के मंगेतर को गोली से उड़ाया था

author img

By

Published : May 19, 2023, 4:22 PM IST

प्रतापगढ़ पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशों को असलहा और कई मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने 15 मई को अपनी दोस्त की शादी तय होने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया
एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया

एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया.

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के पास गुरुवार की शाम डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन और अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है. इसके साथ ही 15 मई को महुआर में तनवीर नाम के युवक की हत्या करने की बात को भी कबूल किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

नगर कोतवाली पुलिस ने किशुनदासपुर के पेट्रोल पंप के पास लूट की योजना बना रहे एक गिरोह के 4 बदमाशों को दबोच लिया. इन बदमाशों के नाम शोएब निवासी गांव महुवार, अरबाज निवासी गांव चालाकपुर, इमरान निवासी गांव गोपालापुर और शहरुख निवासी गांव शिवसत के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों नें बताया कि उन लोगों का एक सक्रिय गिरोह है. इस गिरोह का लीडर गुफरान है. जो मौके से फरार हो गया.

सभी लोग मिलकर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देकर रुपयों को आपस में बांट लेते हैं. आरोपी अरबाज ने बरामद पैसे और पिस्टल के बारे में बताया कि 15 मई को महुआर कब्रिस्तान के पास गुफरान, शोएब और उसने मिलकर एक व्यवसायी तनवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. क्योंकि तनवीर की होने वाली पत्नी से उसकी दोस्त थी.

आरोपी अरबाज ने बताया कि हत्या करने के बाद गुफरान ने पिस्टल रखने के लिए उसे दिया था. इसके साथ ही 24 मार्च को वह गुफरान, शाहरुख ने मिलकर अंतू थाना क्षेत्र के चतुरपुर उमरी मोड़ के पास सरिया व्यापारी से 1 लाख 58 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा 8 मई को लीलापुर पुल के पास से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर उसकी डिग्गी से कुछ सोने चांदी के डिब्बे लूट लिए थे.

प्रतापगढ़ एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को हत्या, लूट और डकैती जैसे मामलों में गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है. इसके साथ ही उनका यह गिरोह एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.

एएसपी ने बताया कि सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं. इसी दौरान 15 मई को किशुनदासपुर के कब्रिस्तना के पास एक तनवीर नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. मृतक युवक की जिस युवती से शादी होने वाली थी. इन आरोपियों में से एक आरोपी की उस युवती से दोस्ती थी. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने मिलकर उस युवक की हत्या कर दी थी. एएसपी ने बताया कि शातिर लुटेरों के गैग पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना, सिपाही की मां को बंधक बनाकर लूटे नगदी और जेवरात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.