ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बिजली विभाग के SDO ने पीएम पर की अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 12:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंंडा में तैनात बिजली विभाग के एक एसडीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिपप्णी की. जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

pratapgar news
कुंडा कोतवाली

प्रतापगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीएम और वित्त मंत्री एसडीओ की अभद्र टिप्पणी को लेकर एक अधिवक्ता ने कुंडा कोतवाली में तहरीर दी थी. हालांकि आरोपी एसडीओ की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन, कुंडा पुलिस ने जल्द ही आरोपी एसडीओ को गिरफ्तार करने की मांग की है.

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • बिजली विभाग के एसडीओ ने पीएम और वित्तमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी
  • एक अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी एसडीओ के खिलाफ कुंडा कोतवाली में केस दर्ज
  • केस दर्ज होने के बाद से छुट्टी लेकर फरार है आरोपी एसडीओ

कुंडा में तैनात बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश अग्रहरि ने फेसबुक पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बारे में जानकारी होने पर कुंडा के हनुमत नगर के रहने वाले अधिवक्ता रवि कुमार श्रीवास्तव ने कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी एसडीओ पर कार्रवाई की मांग की थी. रविवार को पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर एसडीओ (अवर अभियंता बिजली विभाग ) कुंडा अविनाश अग्रहरि के खिलाफ घृणा फैलाने और अवमानना से संबंधित पोस्ट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया.


कुंडा कोतवाल एसबी सिंह ने फोन पर बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री समेत कई समानित लोगों के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी. अधिवक्ता ने इस मामले में तहरीर दी थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

एसडीओ कुंडा अविनाश अग्रहरि ने करीब 20 दिन पहले फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी. आरोपी एसडीओ अपने खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से छुट्टी लेकर फरार है. बिजली विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.