ETV Bharat / state

BJP सांसद बोले, लखनऊ नाम गुलामी की याद दिलाता है, इसलिए बदलकर 'लखनपुरी' रखा जाए

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:16 PM IST

प्रतापगढ़ में आयोजित अवसान माता पूजन महोत्सव में पहुंचे BJP सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलने की मांग पर कहा कि यह गुलामी की याद दिलाता है. लखनऊ रामजी ने लक्ष्मण जी को विरासत में दिया था. इसीलिए इसका नाम लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी होना चाहिए.

BJP सांसद संगम लाल गुप्ता
BJP सांसद संगम लाल गुप्ता

राजधानी का नाम बदलने पर BJP सांसद संगम लाल गुप्ता का बयान

प्रतापगढ़: जनपद के तेजगढ़ में आयोजित अवसान माता पूजन महोत्सव में गुरुवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी सांसद ने लखनऊ के नाम बदलने और रामचरितमानस पर हो रहे विवाद समेत अन्य मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. लखनऊ का नाम बदलने को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि हम अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं, यह नाम आज भी गुलामी की मानसिकता को दर्शाता है. हमारी आने वाली पीढ़ी को गुलामी मानसिकता को नहीं झेलना हैं.

लखनपुरी के नाम से जाना जाए लखनऊ: सांसद संगम लाल ने कहा कि हमारी जो विरासत थी उसी नाम से उसको जाना जाए. इसीलिए लखनऊ का नाम बदलने के लिए हमने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है. जिससे लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी के नाम से लखनऊ जाना जाए. जो हमारी विरासत संस्कृति और हमारा सनातन धर्म है.

राम ने लखन को दिया था लखनपुरी: बीजेपी सांसद ने कहा कि 18वीं सदी में जब भगवान प्रभु श्रीराम जब अयोध्या आए थे तो उन्होंने अपने अनुज लक्ष्मणजी को लखनऊ विरासत में दिया था. इसीलिए लक्ष्मणपुरी के नाम से लखनऊ जाना जाता था. जब मुगलों ने हमारे देश पर आक्रमण कर शासन किया तो उन्होंने सनातन धर्म को मिटाने की कोशिश की. मुगलों ने हमारी विरासत को ठेस पहुंचाने का काम किया.

सपा नेताओं को सद्बुद्धि दें राम: रामचरितमानस पर हो रहे विवाद को लेकर बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हम भी तो सोच रहे हैं, हम तेली हैं. सपा नेताओं ने बचपन से लेकर जवानी तक रामायण कभी पढ़ा नहीं होगा. रामचरितमानस हमारा एक पवित्र ग्रंथ है और उस ग्रंथ के ऊपर उंगली उठाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को भगवान प्रभु श्रीराम सद्बुद्धि और ज्ञान दें. ऐसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी करना शोभा नहीं देता.

जाति किसी ने नहीं बनाई: संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान जाति भगवान नहीं बल्कि पंडित ने बनाई पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जाति किसी ने नहीं बनाई, जाति कर्म के अनुसार है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को क्षत्रिय मानता हूं, क्योंकि मैं उसूल का पक्का हूं. मैं अपने आपको ब्राह्मण मानता हूं क्योंकि मैं धर्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि हम से बड़ा कोई धार्मिक नहीं है. मैं अपने आपको शूद्र भी मानता हूं, इस कुल में मैंने जन्म लिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि जातियां कर्म से निर्धारित होती हैं. क्योंकि ईश्वर ने जिस को जन्म दिया है वह कहीं लिखकर नहीं भेजता है कि कौन किस जाति का है. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस हमारा एक पवित्र ग्रंथ है उस पर बोलने का किसी को कोई अधिकार नहीं है.

PM से राहुल गांधी लें ज्ञान: सदन में राहुल गांधी के बयानों पर संगम लाल गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक-एक प्रश्न का उन्होंने उत्तर दिया कि 2004 से लेकर 2014 तक इस देश में कितने भ्रष्टाचार हुए हैं और 2014 के बाद इस देश में विकास जो हुआ है. इस देश की 140 करोड़ की जनता किस तरह से पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जताया है.

उन्होंने कहा कि सदन में पीएम मोदी ने सारे विकास की गाथा डेढ़ घंटे की स्पीच में इस देश की जनता के सामने रखने का काम किया है. रही बात विपक्ष की तो उनके पास न कोई मुद्दा है ना तो उनके पास कोई समझ है, उनको समझना चाहिए, उनको पीएम मोदी से ज्ञान लेना चाहिए. विपक्ष को पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गाथा जो लिखी जा रही है, उसको बखूबी उन्हें पढ़ना भी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसदजी की फिसली जुबान, बोले-पीएम को भारत भाजपा मुक्त कराना है....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.