ETV Bharat / state

हकीकत या फसाना: पुलिस की गोली से घायल ATM आरोपी चोर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:27 AM IST

प्रतापगढ़ में सूबे की पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है. जहां ATM चोरी के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने भागने पर आरोपी पर फायर झोक दी. पुलिस की गोली से घायल आरोपी चोर तौफीक का इलाज के दौरान मौत हो गई. तौफीक ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

आरोपी चोर की इलाज के दौरान मौत
आरोपी चोर की इलाज के दौरान मौत

प्रतापगढ़: जिले में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है. यहां की लालगंज कोतवाली की पुलिस एक एटीएम चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. मगर मृतक की पत्नी का आरोप है कि स्वाट टीम और लालगंज कोतवाली की पुलिस ने दौड़ा कर उसके पति तौफीक पर गोली मारी है. वहीं, आरोपी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शनिवार की रात एटीएम चोरी के आरोपी तौफीक के घर प्रतापगढ़ पुलिस की स्वाट टीम ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, पुलिस के अनुसार, जब पुलिस उसके घर पहुंची तो तौफीक ने पुलिस टीम की देखते हुए उनके ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग से दो सिपाही राम सिंह और सत्यम को गोली लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की थी, जिसमे आरोपी तौफीक को पेट में गोली लगी. गोली से घायल हुए दोंनो सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था.

मृतक की पत्नी आलिया खान ने पुलिस पर लागए आरोप

वहीं, तौफीक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे आनन फानन में प्रयागराज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया, जहां रविवार शाम तौफीक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- खराब मौसम की वजह से CM योगी का श्रावस्ती दौरा रद्द, वर्चुअल माध्यम से किया 87 योजनाओं का लोकार्पण

वहीं, मृतक की पत्नी आलिया खान का आरोप है पुलिस टीम ने दौड़ा कर मेरे पति को गोली मारी है, जिसके बाद वह कुएं में गिर गए, स्वाट टीम उनके मारा हुआ समझ कर भाग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.