ETV Bharat / state

ससुराल पक्ष पर महिला समेत चार लोगों को जहर देने का आरोप, दो की मौत

author img

By

Published : May 13, 2021, 2:42 PM IST

woman death due to ate poison in pilibhit
महिला समेत चार लोगों को जहर देने का आरोप.

पीलीभीत जिले में जहर खाने से महिला और एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर महिला समेत चार लोगों को जहर देने का आरोप लगाया है. मामला माधोटांडा थाना क्षेत्र का है.

पीलीभीत: अज्ञात कारणों के चलते ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता समेत चार लोगों को जहर देने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में विवाहिता और एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची माधोटांडा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दो मासूम बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला और बच्ची की जहर खाने से मौत.

क्या है पूरा मामला

घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुनिया गांव की है. आरोप है कि यहां बुधवार देर रात 35 वर्षीय विवाहिता ममता देवी को तीन मासूम बच्चों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर दे दिया. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति धर्मपाल यादव ने अपने भाई, बहन और बहनोई के साथ मिलकर विवाहिता ममता (35), सेजल (13), कामिनी (15) आयुष (3) को जहर दे दिया और ससुराल पक्ष के लोग महिला समेत मासूम बच्चों को घर में बंद कर तड़पता छोड़ गए.

सूचना मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग

मायके पक्ष के लोगों की मानें तो पड़ोसियों द्वारा जब पूरे मामले की सूचना दी गई तो आनन-फानन में मायके पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर विवाहिता समेत मासूम बच्चों को घर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने ममता देवी और सेजल को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य बच्चों का गंभीर अवस्था में इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में किशोरी को पीटा, किया दुष्कर्म..जानें फिर पुलिस ने क्या किया

मामले की जांच जारी

एसपी किरीट कुमार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात विवाहिता समेत 4 लोगों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली थी. महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. पूरे मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.