ETV Bharat / state

आवारा कुत्ते ने 5 वर्षीय मासूम को नोचा, महिला भी हमले में घायल

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 3:41 PM IST

पीलीभीत में एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया

आवारा कुत्ते ने 5 वर्षीय मासूम को नोचा
आवारा कुत्ते ने 5 वर्षीय मासूम को नोचा

पीलीभीत: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में एक आवारा कुत्ते ने हमला बोलते हुए 5 वर्षीय मासूम बच्ची को घायल कर दिया. इस दौरान बीच -बचाव करने पहुंची गर्भवती महिला पर भी कुत्तों ने हमला बोल दिया. आनन-फानन में दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों की टीम कर रही है.

दरअसल, घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र (Sungarhi Police Station Area) के अंतर्गत आने वाले बरहा गांव की बताई जा रही है. मंगलवार को गांव के रहने वाले दानवीर की मासूम बच्ची पल्लवी घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आवारा कुत्ते के हमले से घायल महिला
आवारा कुत्ते के हमले से घायल महिला

इसे भी पढ़ेः आवारा कुत्तों का आतंक, दहशत में जी रहे लोग

इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची मासूम बच्चे की मां सीमा देवी पर भी आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया और उसे भी घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब आवारा कुत्तों ने किसी मासूम बच्ची पर हमला बोला हो, इससे पहले भी जहानाबाद थाना क्षेत्र (Jehanabad police station area) के अंतर्गत आने वाले 1 गांव में घर से बाहर एक मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया था और उसे नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.