ETV Bharat / state

अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस, ब्रेक फेल होने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 2:25 AM IST

दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले होम सिग्नल नंबर तीन के पास (मनिहारगोठ के समीप) उल्टी दौड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे होम सिग्नल के पास ट्रेन एक पशु से टकरा गई थी, उसके बाद ट्रेन के इंजन और ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ट्रेन उल्टी दौड़ पड़ी. इस घटना के बाद लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस
अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस

चंपावत/पीलीभीत: टनकपुर रेलवे स्टेशन से पास आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले होम सिग्नल नंबर तीन के पास (मनिहारगोठ के समीप) उल्टी दौड़ पड़ी. इससे उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन टनकपुर से चकरपुर तक उल्टी दिशा में काफी तेजी से करीब 10 किलोमीटर तक भागी. स्थानीय लोगों के प्रयासों से उसे किसी तरह रोका जा सका, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि यात्रियों व ट्रेन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस.

टनकपुर से चकरपुर खटीमा का रेलवे ट्रैक ढलान की ओर है. इससे पहले भी एक बार इस ट्रैक पर ट्रेन बगैर इंजन के दौड़ी थी. बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे होम सिग्नल (यानी मनिहारगोठ के पास) ट्रेन एक पशु से टकरा गई थी, उसके बाद ट्रेन के इंजन और ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ट्रेन उल्टी दौड़ पड़ी.

आनन-फानन में बंद कराए गये गेट
सूचना पर आनन-फानन में क्रॉसिंग गेटों को बंद करने के आदेश दिए गये. बनबसा में पत्थर लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. खटीमा-चकरपुर के बीच गेट संख्या 35 के पास किसी तरह ट्रेन को रोकने में सफलता मिली. सही समय पर ट्रेन रुक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारी देते अधिकारी.

ब्रेक ने काम करना कर दिया था बंद
बनबसा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इंजन के बैक होने की कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही बनबसा और फागपुर में रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद करा दिए गए थे. गाड़ी के कोचों के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से गाड़ी खटीमा की तरफ ढलान होने के कारण वापस चलने लगी.

घटना के कारणों की जांच
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन ए ग्रेड ऑफिसरों की टीम गठित की गई है. जांच में घटना के लिए दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

  • #WATCH | Purnagiri Jansatabdi train runs backwards due to cattle run over b/w Khatima-Tanakpur section in Uttarakhand. Incident happened earlier today.

    There was no derailment & passengers were transported to Tanakpur safely. Loco Pilot & Guard suspended: North Eastern Railway pic.twitter.com/808nBxgxsa

    — ANI (@ANI) March 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौर हो कि उत्तराखंड में सीमांत के लोगों के लिए बीते महीने 26 फरवरी से पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू हुई थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्यम से टनकपुर स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. एक्सप्रेस में टनकपुर से दिल्ली तक का सफर पौने दस घंटे का है. वहीं यात्रियों को चेयर में बैठे-बैठे सफर तय करना होता है. जनशताब्दी एक्सप्रेस में 12 चेयरकार कोच हैं. आठ चेयरकार कोचों के अलावा दो एसी (वातानुकूलित) चेयरकार कोच तो दो जनरेटर चेयरकार कोच हैं.

इसे भी पढ़ें- खबर का असर: ताजमहल के सेंट्रल टैंक व फव्वारों के नहर की सफाई शुरू

Last Updated : Mar 18, 2021, 2:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.