पीलीभीत कोर्ट में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच जमकर हंगामा, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:01 PM IST

etv bharat

पीलीभीत में बीसलपुर न्यायालय में तारीख पर पेश होने आये एक अभियुक्त को पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन न्यायालय से बाहर निकालने का आरोप लगा है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सक्सेना ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया कृत्य बेहद निंदनीय है.

पीलीभीतः जनपद की कोर्ट में तारीख पर आए एक गोकसी के आरोपी को जबरन कोर्ट से बाहर ले जाने का आरोप पुलिस कर्मियों पर लगा है. कोर्ट में पुलिस की गुंडागर्दी का आरोप लगाकर वकीलों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सीओ का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (NBW) वारंट जारी हुआ है. इस पूरे धक्का-मुक्की मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पीलीभीत कोर्ट में पुलिस कर्मियों और अधिवक्ताओं के बीच धक्का- मुक्की का वीडियो वायरल
दरअसल बीसलपुर न्यायालय में शनिवार को सगीर उर्फ गोविंदा मुकदमे की तारीख पर आया था. मामले में सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह भदोरिया भी साक्ष्य के लिए उपस्थित थे. अधिवक्ताओं का आरोप है कि दोपहर करीब 1:00 बजे बीसलपुर में तैनात पुलिसकर्मी विशाल त्यागी व उनके अन्य साथी सिविल ड्रेस में न्यायालय कक्ष में प्रवेश किए. इसके बाद सगीर को न्यायालय कक्ष से ले जाने लगे. जब वकीलों ने उनका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने सरकारी पिस्टल निकालकर वकीलों पर ही तान दी. जिससे वकील आक्रोशित हो गए. इस बीच वकीलों और पुलिस के बीच जमकर गहमागहमी हुई.



अध्यक्ष बोले हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
घटना पर जानकारी देते हुए बीसलपुर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सक्सेना ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया कृत्य बेहद निंदनीय है. इस पूरे मामले में अधिवक्ता अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे. इसके साथ ही बीसलपुर सिविल बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने भी न्यायिक मजिस्ट्रेट बीसलपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

सीओ बोले आरोपी के खिलाफ जारी हुआ है वारंट
न्यायालय में घटित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसलपुर सीओ मनोज कुमार से जब पूरे मामले पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया सगीर गोकशी का आरोपी है. जिसके खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था. आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें-टीजीटी नियुक्ति मामला, HC ने प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का नया पैनल बनाने का दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.