ETV Bharat / state

पीलीभीत में शहर के आसाम चौराहे के नजदीक पहुंची बाघिन, वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 10:38 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक बाघिन गुरुवार शाम को शहर के आसाम चौराहे तक पहुंच गई. आबादी के बीचोबीच अचानक बाघिन के पहुंचने से लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने किसी तरह शोर मचाकर बाघिन को जंगल की ओर खदेड़ दिया.

पीलीभीत में शहर के आसाम चौराहे के नजदीक पहुंची बाघिन. देखें वीडियो

पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने के कारण अक्सर बाघ और बाघिन जंगल के आसपास स्थित गांव में पहुंच जाते थे, लेकिन गांव से शुरू शुरू हुई यह दहशत अब शहर तक पहुंचने लगी है. गुरुवार देर शाम एक बाघिन शहर के आसाम चौराहे के पास से स्थित एक खाली पड़े प्लॉट में घूमती नजर आई. आसपास के लोगों की नजर बाघिन पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह हो हल्ला करके बाघिन को जंगल की तरफ भगाया.


अटकोना में रेस्क्यू हुई बाघिन शहर में पहुंची : बीते दिनों 12 घंटे तक दीवार पर बैठी रहने वाली बाघिन का अटकोना गांव से पीटीआर की टीम में रेस्क्यू कर लिया था. सैटेलाइट कॉलर लगाए जाने के बाद बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के अंदर छोड़ दिया गया था, लेकिन यही बाघिन कुछ दिनों अब जंगल से बाहर निकल आई है और शहर के आसाम चौराहे तक पहुंच गई है. गुरुवार को शहर के निकट पहुंची बाघिन को देखते ही हर कोई हैरत में रह गया.



घंटों ने नहीं पहुंचे जिम्मेदार : बाघिन को भगाने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को स्थानीय लोगों ने कई बार फोन लगाया, लेकिन DFO ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मौजूद भीड़ ने किसी तरह बाघिन भगाने का प्रयास भी किया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

यह भी पढ़ें : जान पर खेलकर बाघ भगा रहे गांववाले, VIDEO: 2 महीने से आबादी क्षेत्र में घूम रहा, दहशत; वन विभाग बेफिक्र

जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.