ETV Bharat / state

टीचर के होनहार बेटे की यूपी में आई 5वी रैंक, प्रशासनिक सेवा में जाना है उद्देश्य

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हाईस्कूल के दो छात्रों ने यूपी में दूसरी और पांचवी रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. बच्चों की इस सफलता पर माता-पिता और स्कूल स्टाफ बहुत गौरवंतित हैं.

छात्र ने 5 वी रैंक पाकर यूपी में किया टॉप
छात्र ने 5 वी रैंक पाकर यूपी में किया टॉप

पीलीभीत: जिले के एक स्कूल में पढ़ाने वाले एक अध्यापक के होनहार बच्चे ने प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में पांचवीं रैंक पाकर कस्बे और जिले का नाम रोशन किया है. छात्र के पांचवी रैंक पाने के बाद उसे स्कूल में बुलाकर सम्मानित भी किया गया.

छात्र ने 5 वी रैंक पाकर यूपी में किया टॉप
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परासी रामकिशन गांव निवासी नवीन कुमार बीसलपुर कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यापक हैं. उनका बेटा अर्पित गंगवार इसी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है. मंगलवार को जब हाई स्कूल का रिजल्ट सामने आया तो अर्पित के परिवारजनों और स्कूल का स्टाफ फूला नहीं समाया, क्योंकि अर्पित ने 97.66 प्रतिशत अंक पाकर जनपद व कस्बे का नाम पूरे यूपी में रोशन किया है. ऐसे में अर्पित के स्कूल में ही पढ़ाने वाले उसके पिता नवीन कुमार भी गौरवान्वित हो उठे.
पांचवी रैंक हासिल करने वाला अर्पित
पांचवी रैंक हासिल करने वाला अर्पित
प्रदेश में पांच वी रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन करने वाले अर्पित ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने यह मुकाम हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. जब भी उसे दिन में समय मिलता था तो वह पढ़ने बैठ जाता था. अर्पित की मानें तो उसके 1 दिन में करीब 4 घंटे पढ़ाई में ही बीते थे. किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर वह अपने सीनियर अभ्यार्थियों की मदद लेता था और डाउट क्लियर करने के लिए शिक्षकों के पास चक्कर लगाता था. ऐसे में प्रदेश में नाम गौरवान्वित करने वाले अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया.
एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने किया टॉप: एक तरफ जहां हाईस्कूल परीक्षा में पांचवी रैंक लाकर प्रदेश में अर्पित ने स्कूल का नाम रोशन किया है, तो वहीं इसी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र सौरभ गंगवार ने यूपी में दूसरी रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है. 2 छात्रों के स्कूल का मान बढ़ाने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल समेत स्टाफ के लोग बच्चों को बधाई दे रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.