पीलीभीत में धान खरीद सीजन में बड़ी लापरवाही की शिकायतें आ रहीं थी इस पर डिप्टी RMO Pilibhit deputy RMO ने कार्रवाई करते हुए 19 केंद्रों को निरस्त कर दिया 6 नए क्रय केंद्रों की स्थापना कराईपीलीभीत जनपद में धान खरीद में लापरवाही के चलते डिप्टी आरएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है उन्होंने एक्शन लेते हुए करीब 19 केंद्रों को निरस्त Pilibhit deputy RMO canceled 19 centers कर दिया है इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पीलीभीत में धान खरीद के लिए 3 लाख 25 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है धान खरीद को एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अभी तक मात्र 6 हजार मीट्रिक टन की खरीद हो पाई है ऐसे में डिप्टी आरएमओ ने खरीद के दौरान लापरवाही बरतने वाले 19 केंद्रों पर कार्रवाई की है इन केंद्रों को निरस्त कर दिया है इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को देखते हुए छह नए क्रय केंद्रों की स्थापना भी की गई हैछह केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किसानों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए डिप्टी आरएमओ द्वारा पहले से स्थापित 6 क्रय केंद्रों के स्थान बदले गए हैं जिले में धान खरीद के लिए कुल 148 क्रय केंद्र रह गए हैं डिप्टी आरएमओ विकास तिवारी ने बताया कि आगे भी लगातार धान खरीद की मॉनिटरिंग की जाएगी जहां भी लापरवाही के मामले सामने आएंगे वहां निष्पक्ष कार्रवाई होगीपढ़ें कानपुर में थाली नहीं लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को पीटा Video वायरलजिले की पूरनपुर मंडी में तैनात एएमओ राम कैलाश सोनकर के खिलाफ लगातार किसान शिकायत कर रहे थे बीते दिनों दिशा की बैठक के दौरान वरुण गांधी ने भी एएमओ पर कार्रवाई किए जाने की बात कही थी इस पूरे मामले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा एएमओ पर कार्रवाई की गई है एएमओ राम कैलाश को पूरनपुर से हटाकर डिप्टी आरएमओ ऑफिस में अटैच कर दिया गया है उनके स्थान पर लाल प्रताप सिंह को एएमओ पूरनपुर बनाया गया हैपढ़ें कानपुर में 12वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या