ETV Bharat / state

मंडी में किसानों से लूट, जमाखोरी पर लगाम नहींः हेमराज

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:43 PM IST

प्रेसवार्ता
प्रेसवार्ता

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में बुधवार को हेमराज वर्मा ने प्रेसवार्ता की. सपा सरकार में खाद एवं रसद मंत्री रह चुके हेमराज वर्मा ने कहा कि किसानों को मंडी में अपना धान बेचने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने भाजपा सरकार को धान खरीद की लुटेरी सरकार बताया.

पीलीभीत: जिले में बुधवार को सपा सरकार में खाद एवं रसद मंत्री रह चुके हेमराज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने किसानों के मुद्दे को उठाया. उन्होंने किसानों को मंडी में धान बेचने में हो रही दिक्कत, गन्ना किसानों को हो रही समस्या जैसे सवालों पर सरकार को घेरा. कृषि समस्याओं पर सरकार से अहम सवाल करने के साथ ही प्रशासन को भी खरी खोटी सुनाई. मौजूदा भाजपा सरकार को धान खरीद का लुटेरा बताया.

मंडी व सेंटरों पर लूट
पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मंडी और सेंटरो पर किसानों को लूटा जा रहा है. कई-कई दिन ठंड में किसान अपना धान लेकर मंडियों में पड़े हुए हैं. सेंटरों में तौल का नंबर नहीं आ रहा, तो व्यापारी बहुत सस्ते दाम में माल खरीद रहे हैं. ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है. वहीं पराली के प्रबंधन में भी किसान को पैसे की आवश्यकता है. शादियों का सीजन चल रहा है, किसान को पैसे की आवश्यकता है इसलिए किसान अपना माल सस्ते में बेचने को मजबूर हैं. भाजपा सरकार किसानों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही है. इस सरकार में किसान लगातार लुटता जा रहा है.

गन्ना किसान भी परेशान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने दावा किया कि धान किसान के साथ-साथ गन्ना किसान भी बेहद परेशान हैं. गन्ना मिल बार-बार खराब होकर बंद हो रही हैं. समय पर पर्ची नहीं पहुंच रही है. किसान का गन्ना खेत में खड़ा हुआ है. गेहूं की बुवाई का भी वक्त है, इस वक्त किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है, लेकिन ऐसे वक्त पर नहरों में पानी नहीं है. नहरों में इसी समय सिल्ट सफाई का भी काम शुरू कर दिया गया है, जिससे किसानों को अपने खेत के लिए पानी नहीं मिल पा रहा. किसान बेहद परेशान हैं.

जमाखोरी पर लगाम नहीं
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार जमाखोरी पर भी लगाम नहीं लगा पा रहीं. इस वजह से महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दो वक्त की रोटी भी जुटाना मुश्किल पड़ रहा है. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सपा कार्यकाल में किए गए कामों को जन जन तक बताएंगे और सरकार की विफलताओं का विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.