ETV Bharat / state

सेना के जवान ने छात्रा के साथ किया लव-सेक्स और धोखा, पीलीभीत में FIR दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 8:43 AM IST

शाहजहांपुर के रहने वाले सेना के जवान ने पीलीभीत की रहने वाली एक छात्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर ली. उसके साथ शारीरिक संबंध (Army soldier did love sex and fraud with girl student in Pilibhit) बनाए. जब शादी की बात आयी, तो पीछे हट गया. मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर पीलीभीत पुलिस ने FIR दर्ज की.

Etv Bharat
Etv Bharat

पीलीभीत: शाहजहांपुर के रहने वाले सेना के जवान ने पीलीभीत की रहने वाली एक छात्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती (Army soldier did love sex and fraud with girl student in Pilibhit) कर ली. आरोपी फौजी ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाएं. मंसूबों में कामयाब होने के बाद आरोपी शादी की बात से मुकर गया. पीलीभीत में यौन शोषण के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी फौजी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है.

दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली छात्रा ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वह थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में कमरा लेकर BA की पढ़ाई कर रही है. छात्रा का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से शाहजहांपुर के रहने वाले फौजी अभिजीत सिंह के साथ उसकी दोस्ती वर्ष 2022 में हुई थी. आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया. 23 मार्च वर्ष 2023 को आरोपी छात्रा से मिलने के लिए उसके किराए के कमरे पर आया.

यहां फौजी ने पीलीभीत में छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया विरोध करने पर छात्र को शादी का झांसा देकर शांत कर दिया.आरोप है कि फौजी ने 7 जुलाई को दोबारा छात्र के कमरे पर जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए 3 सितंबर को आरोपी ड्यूटी पर चला गया और फोन पर शादी करने से मना कर दिया छात्रा की माने तो आरोपी ने 12 जुलाई और 2 सितंबर को भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी.

पीलीभीत में लव सेक्स और धोखा होने के बाद पीड़ित छात्रा ने परिवार के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी और सुनगढ़ी पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद छात्रा शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची. शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने आरोपी फौजी के खिलाफ धमकी देने पर दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.(Crime News UP)

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के क्लासमेट के साथ लाखों की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल की पत्नी ने गेमिंग ऐप से जीते एक करोड़ रुपये, बोनस भी मिला तगड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.