ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई की फोटो प्रोफाइल पर लगाकर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 10:50 PM IST

पीलीभीत में एक व्यापारी से रंगदारी (Case of Demanding Extortion from Businessman in Pilibhit) मांगने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने आज मुठभेड़ (Criminals Arrested in Encounter in Pilibhit) में गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से रंगदारी मांगी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

पीलीभीत: जिले में एक किराना व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई की फोटो प्रोफाइल पर लगाकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों के दो साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.

दरअसल, अमरिया कस्बे में दुकान चलाने वाले मुख्तियार अली ने बीते दिनों तहसील समाधान दिवस में डीएम और एसपी से शिकायत कर बताया था कि उनकी गैर मौजूदगी में दो युवक उनकी दुकान पर एक लेटर दे गए. इसमें 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. घटना के बाद उनके मोबाइल नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगे एक वाट्सएप नंबर से कई मैसेज किए गए. 15 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना के बाद पुलिस हैरत में पड़ गई. व्यापारी को 4 गनर उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए अमरिया थाना क्षेत्र के निसरा गांव के रहने वाले मोहम्मद सोहेल, इंतखाब, फैजान, सरफराज और विजेंद्र पाल तक पहुंची. इन सभी आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था. सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के फैन थे, इसलिए आरोपियों ने पहले तो लेटर भेजा. फिर लूट के मोबाइल से व्यापारी को वाट्सएप मैसेज के जरिए धमकाया. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लॉरेंस बिश्नोई को आदर्श मानने वाले पांच आरोपियों ने व्यापारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. आरोपियों के दो साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी, सुरक्षा के लिए मिले गनर

यह भी पढ़ें: चोरी के पैसों से चोर बनवा रहा था आलीशान घर, पार्टनर ज्वेलर्स के साथ हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.