ETV Bharat / state

नरसिंहानन्द के खिलाफ मुसलमानों में रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:42 PM IST

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में भी प्रदर्शन किया. नारेबाजी की. आरोप लगाया कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो मुस्लिम धर्म के कभी नबी तो कभी धार्मिक पुस्तक को लेकर टिप्पणी करते हैं. अगर नरसिंहानंद पर शासन-प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.

नरसिंहानन्द के खिलाफ मुसलमानों में रोष
नरसिंहानन्द के खिलाफ मुसलमानों में रोष

पीलीभीत : मुस्लिम समुदाय के लोग आज बड़ी संख्या में एकत्र होकर तहसील परिसर पहुंचे. यहां नरसिंहानन्द पर नबी की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया. एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें : नेपाल पुलिस की गोली से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम


पूरनपुर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नरसिंहानन्द पर नबी की शान में गुस्ताखी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान पूरनपुर थाना अध्यक्ष सुनील शर्मा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि ज्ञापन सौंपने के लिए इतनी बड़ी संख्या में एकत्र ना हों, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत माधोटांडा रोड पर ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

तहसील परिसर में भी हुआ प्रदर्शन
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में भी प्रदर्शन किया. नारेबाजी की. आरोप लगाया कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो मुस्लिम धर्म के कभी नबी तो कभी धार्मिक पुस्तक को लेकर टिप्पणी करते हैं. अगर नरसिंहानंद पर शासन व प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तार नहीं की तो मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर जाम व धरना-प्रदर्शन करेंगे. वहीं, मुफ्ती उलमाओं ने कहा कि ऐसी घिनौनी साजिश रचने वाले लोगों को आतंकवादी घोषित किया जाए. जेल में डाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.