ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:39 PM IST

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक को पशु चोरी के शक में पेड़ से बांध कर लोगों ने जमकर पीटा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह पीटा,
चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह पीटा,

वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगर: जनपद में रविवार को एक मामला सामने आया है, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने आए युवक को पशु चोरी के शक में पेड़ में बांधकर लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा गया है. युवक को पीटे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला के निवासी वैदिक के छोटे भाई की शादी रविवार को थी. शादी में शामिल होने के लिए वैदिक का खानदानी भाई मुकीम पुत्र शाहबुद्दीन निवासी पसोंडा गाजियाबाद भी परिवार के साथ आया था. शनिवार रात मुकीम जब साथियों के साथ शॉपिंग कर वापस गांव बरवाला लौट रहा था, तो गढ़ी दुर्गनपुर गांव के समीप उनकी कार से एक दूसरा वाहन टकरा गया और फिर कार खराब हो गई.

वहीं, रात के समय सभी लोग पैदल ही गांव की ओर चल दिए. फिर इसी दौरान कुछ लोगों ने मुकीम को दबोच लिया और पशु चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की. जिसके बाद रात में ही मुकीम को गढ़ी दुर्गनपुर निवासी कुछ लोग अपने साथ ले गए. फिर सुबह पशु चोरी का आरोप लगाते हुए मुकीम को पेड़ में बांधकर लाठियों से पीटा. इस पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस मामले में मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में गढ़ी दुर्गनपुर निवासी इमरान व काजिम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: हत्याकांड का खुलासाः जिस महिला से थे अवैध संबंध उसी ने पति के साथ मिलकर करा दी थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.