ETV Bharat / state

चॉकलेट और बिस्किट के गोदाम से वर्करों ने उड़ाया पचास लाख का माल, पढ़िए पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 11:02 PM IST

मुजफ्फरनगर में चॉकलेट बिस्किट के गोदाम में काम करने वाले युवकों ने चोरी से गोदाम का पचास लाख रुपए का माल बेच दिया. पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: जनपद के जानसठ रोड स्थित गुलशन विहार में गुप्ता एंड संस कंपनी के गोदाम में वर्करों ने ही पचास लाख रुपए के सामान को गोदाम से चोरी कर लिया.

जनपद में ब्रिटानिया, गोदरेज, कैडबरी, हगीस और टाटा चाय जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्टों की सप्लाई की जाती है. इसके लिए गुलशन विहार में एक गोदाम बनाया है. जिसमें कंपनी का सभी माल वहां पर आता है. यही से पूरा माल जनपद में सप्लाई होता है. गोदाम के मालिक अंकुर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास दो ड्राइवर सहित पांच लोगों का स्टाफ काम करता है. पिछले चार सालों से यह लड़के गोदाम में काम कर रहे हैं और एक डेढ़ साल से उनकी फर्म घाटे में जा रही थी.(Chocolate biscuit warehouse in Muzaffarnagar)

इस पर ध्यान देते हुए उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो पता चला कि गोदाम में काम करने वाले लड़के गोदाम में मौजूद महंगी पेटी को ऊपर ले जाते हैं और बराबर में खाली पड़े प्लॉट में फेंक देते हैं. इस पर उन्होंने एक-एक कर लड़कों से पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी के राज उगलने शुरू किए. मालिक अंकुर गुप्ता ने बताया कि लड़कों के अनुसार वह पिछले एक-डेढ़ साल से गोदाम में चोरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जनपद की चार-पांच दुकानदारों को चोरी का माल बेचते थे.

यह भी पढे़ं:दिल्ली-यूपी पुलिस की कार्रवाई, गोदाम से चोरी की कारें बरामद

बीस हजार रुपए की कीमत की एक पेटी को मात्र दस हजार रुपए में बेच कर दो-दो हजार आपस में बांट लेते थे. मालिक अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक स्वयं कबूल कर रहे हैं कि महीने में पंद्रह दिन वह चोरी करते थे. इस दौरान वह एक दिन में पचास से साठ हजार रुपए का आपस में बंटवारा करते थे. इस पूरे मामले की शिकायत थाना नई मंडी पुलिस को दे दी है. पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. अंकुर गुप्ता ने मांग की है कि पुलिस आरोपी युवकों से पचास लाख रुपए की रिकवरी करे. इन लोगों की वजह से हमारा परिवार सड़क पर आने के लिए मजबूर हो गया है, हम कंगाल हो गए हैं.

यह भी पढे़ं:शाहजहांपुर में अनोखी चोरी, एक गोदाम से 60 किलो नींबू किये पार..

Last Updated : Sep 14, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.