ETV Bharat / state

Muzaffarnagar News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले, पुरकाजी में काऊ सेंचुरी हर हाल में बनकर रहेगी

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:31 PM IST

मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले पुरकाजी खादर में काऊ सेंचुरी बन कर रहेगी. वहीं, काऊ सेंचुरी डी एस एग्रो डेवलपर्स को यह हजम नहीं हो रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की भी सराहना की.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी खादर में सत्तर करोड़ की लागत से बन बनने जा रही काऊ सेंचुरी पर डीएस एग्रो डेवलपर्स हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए है. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गुस्सा हो गए है. उन्होंने इस पर घोषणा की कि किसी भी सूरत में पुरकाजी खादर में काऊ सेंचुरी बन कर रहेगी. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने किसानों के ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे बिजली मीटर का भी विरोध किया.

काऊ सेंचुरी बन कर रहेगी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह इस व्यापारिक संस्थान डीएस एग्रो डेवलपर्स की जांच कराएंगे. काऊ सेंचुरी जनपद में हर हालत में स्थापित होकर रहेगी. साथ ही साथ उन्होंने बिजली मीटर का विरोध कर रहे किसानों का साथ देने की बात की और ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे मीटर का भी विरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली मीटर लगाए जाने के विरोध में है. इसी के साथ उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व की सरकारों की तरह लोक लुभावन बजट पेश किया जाना बंद हो गया है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम चल रहा है,क्योंकि भाजपा से पूर्व की केंद्रीय सरकार दिखावे का बजट पेश करती थी. देखा जाए जब से 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनी थी और उस समय देश विश्व की दसवीं इकोनॉमी में शुमार होता था. लेकिन आज भारत पांच पायदान ऊपर उछलकर विश्व की पांचवीं इकोनामी बन चुका है, अब झूठे वादे नहीं किए जाते है.

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तीय बजट की तारीफ करते हुए राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सरकार ने मौजूदा बजट में कृषि सिंचाई के लिए ट्यूबवेल को को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई. इस पर वह अपनी ओर से प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपये की सम्मान निधि का बजट पारित किया गया है और उन्होंने इसका भी स्वागत किया.

यह भी पढे़ं:योगी आदित्यनाथ ने की रामचरित मानस की चर्चा, सपा को बताया ताड़न शब्द के मायने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.