ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर लगाया कमीशन का आरोप

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:44 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में नगरपालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट को कमीशन चाहिए, तभी वे विकास कार्यों के भुगतान पर अंड़गा लगा रहे हैं. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वे जांच के लिए गए थे. कैशबुक में एकाउंटेंट के हस्ताक्षर नहीं मिले हैं.

etv bharat
अध्यक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट में कहासुनी.

मुजफ्फरनगरः नगर पालिका की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार में नोकझोंक हो गई. दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट नगरपालिका की कैश बुक मांग रहे थे. उन्होंने कई बुकों की फोटोकॉपी भी करा ली. इस पर पालिका अध्यक्ष भड़क गई. उन पर कार्यों पर हस्तक्षेप करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट को भी कमीशन चाहिए.

नगरपालिका अध्यक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट में कहासुनी

जांच पर आए थे सिटी मजिस्ट्रेट

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नगर पालिका का है.
  • सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार जांच के लिए नगर पालिका पहुंचे.
  • इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका विकास कार्यों की कैश बुक मांगी.
  • इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल में कहासुनी हो गई.
  • नगर पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर कमीशन के लिए आने का आरोप लगाया.
  • सिटी मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका से 30 पत्रों को अपने कब्जे में लिया है.
  • इन पत्रों पर बगैर लेखाधिकारी के हस्ताक्षर ही काम करा दिया गया है.
  • वहीं अध्यक्ष अंजू का कहना है कि विकास कार्यों की राशि लैप्स नहीं हो जाए, इसलिए वे तेजी से काम करा रही हैं.
  • एकाउंटेंट सोमवार सुबह आती और हस्ताक्षर करतीं. उससे पहले ही सिटी मजिस्ट्रेट ने कैशबुक की फोटोकॉपी करा ली.
Intro:मुजफ्फरनगर: कैशबुक मांगने पर नगर पालिका में हंगामा

मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब जाँच के लिए पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कैश बुक मांगने पर पालिका अध्यक्ष आग बबूला हो गयी और सिटी मजिस्ट्रेट पर भड़कने लगी। सिटी मजिस्ट्रेट को अपने ऑफिस जाने के लिए भी पालिका अध्यक्ष कई बार बोली। पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर कमीशन के लिए बार बार पालिका में आने का आरोप लगाया।
Body:दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नगर पालिका का है जहां सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार नगर पालिका में जांच के लिए पहुँचे थे। जैसे ही सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पालिका द्वारा कराये गए विकास कार्यों की कैश बुक मांगी तो पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल नाराज हो गयी। अंजू अग्रवाल का पारा इतना चढ़ा की सिटी मजिस्ट्रेट को ही उल्टा सीधा बोलने लगी और जमकर खरी खोटी सुनाई। कैश बुक देने से साफ इंकार कर दिया जब दुबारा कैश बुक मांगी तो दो दिन बाद कैश बुक देने की बात कहते हुए अपने आफिस में जाकर बैठ गयी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर कमीशन के लिए आने का भी आरोप लगाया। सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका से 30 पत्र ऐसे अपने कब्जे में लिए है जिनपर लेखाधिकारी के साइन बगैर ही काम करा दिया गया है।
Conclusion:नगर पालिका अध्यक्ष ने मीडिया को बताते हुए कहा कि बार बार जांच के नाम पर परेशान किया जाता है और सबको कमीशन चाहिए ये भी कमीशन के लिए आते है ।प्रशासन राजनीति के तहत परेशान कर रहा है में अपनी नगर पालिका में किसी का हस्तक्षेप नही होने दूंगी ।वही नगर मस्जिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि हम जाँच के लिए पहुँचे थे हमने कैश बुक मांगी इन्होंने दी नहीं हमारे द्वारा बार बार देने का आग्रह किया गया तो इन्होंने 2 दिन बाद कैश बुक देने की बात कही है।

BYTE=अंजू अग्रवाल(अध्यक्ष नगर पालिका मुज़फ्फरनगर)

BYTE=अतुल कुमार(सिटी मजिस्ट्रेट मुज़फ्फरनगर)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.