ETV Bharat / state

पत्नी की मौत पर दारोगा का छलका दर्द, अस्पताल की भी सुनिए

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर एक दारोगा ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि अस्पताल ने आरोपों से इनकार किया है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगरः बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उसके दारोगा पति का गुस्सा अस्पताल पर फूटा. उसने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया. दारोगा का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों के सामने वह मिन्नतें करते रहे लेकिन डॉक्टरों ने इलाज करने में गंभीरता नहीं दिखाई. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज कोरोना के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थी, जिस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है.

मुजफ्फरनगर में वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में छलका दारोगा का दर्द
पीड़ित दारोगा का दर्द बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के पास छलका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा कह रहे हैं कि मेरे तमाम प्रयास के बाद भी डॉक्टरों ने पानी तक नहीं दिया. आरोप लगाया कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई. वीडियो में वह अस्पताल के बाहर लोगों को अपनी पीड़ा बता रहे हैं. बताया जा रहा है की वायरल वीडियो में नजर आ रहे दारोगा मुजफ्फरनगर में ही तैनात हैं. उन्होंने 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित अपनी पत्नी को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया था लेकिन अगले ही दिन उनकी पत्नी कि यहां मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

ये बोले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल
इस मामले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल जीएस मनचंदा ने भी सफाई देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में जीएस मनचंदा बता रहे हैं की दारोगा की पत्नी कोविड-19 की पेशेंट थीं. उन्हें और भी कई गंभीर बीमारियां थी. इस कारण गंभीर हालत में उनकी मृत्यु हो गई. उनके उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.