ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में 6 की मौत कई घायल

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:01 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

सड़क हादसा

मुजफ्फरनगर : जिले में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक डग्गामार जीप एक दर्जन से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली की जीप से टक्कर हो गई. हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में 6 की मौत कई घायल

मुज़फ्फरनगर के थाना रतनपुरी इलाके के खतौती-बुढ़ाना मार्ग पर गुरूवार की देर शाम एक डग्गामार जीप खतौली से एक दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर बुढ़ाना जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने जीप में साइड मार दी. इस हादसे से जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी खतौली के लिए भेज दिया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुढाना खतौली मार्ग पर जाम लगाकर फरार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया.

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम अमित कुमार व एसपी देहात आलोक शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द ट्रैक्टर ट्रॉली वाले की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में 6 की मौत कई घायल  
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर जिले में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गयी। वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक डग्गामार जीप एक दर्जन से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली की जीप से टक्कर हो गई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। आननफानन में आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 
मुज़फ्फरनगर के थाना रतनपुरी इलाके के खतौती—बुढ़ाना मार्ग पर गुरूवार की देर शाम एक डग्गामार जीप खतौली से एक दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर बुढ़ाना जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने जीप में साइड मार दी। इस हादसे से जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी खतौली के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुढाना खतौली मार्ग पर जाम लगाकर फरार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम अमित कुमार व एसपी देहात आलोक शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द ट्रैक्टर ट्रॉली वाले की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

BYTE= अमित कुमार (एडीएम प्रशासन मुजफ्फरनगर)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.