ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस से मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, सिपाही को भी लगी गोली

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:28 AM IST

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस का एक सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराते पुलिसकर्मी.
घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराते पुलिसकर्मी.

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश अशफाक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान पुलिस का सिपाही विनय कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकल, एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन पर 24 घंटे का एक विशेष चेकिंग अभियान पुलिस ने चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने के बाद अरेस्ट किया गया है. गुरुवार देर रात बुढ़ाना कोतवाली पुलिस उमरपुर चौकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सिपाही विनय कुमार बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश अशफाक निवासी मेरठ को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलों में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग की. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में लूट, हत्या और गैंगस्टर जैसी 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.