खतौली में जयंत चौधरी बोले, भाजपा विधायक इस तरह से घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड़

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:32 PM IST

Etv Bharat

मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary khatauli muzaffarnagar) ने एक जनसभा को संबोधित किया.

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary khatauli muzaffarnagar) रविवार को मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर ने मेरे बाबा और पिता को ताकत दी है. आपका भी मुझ पर पूरा हक है. आप जब चाहे मुझे बुला लेना, पीछे नहीं हटूंगा, मेरा भी जिले पर हक है. आपका मेरे ऊपर पूरा हक है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा विधायक ऐसे घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड़.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal Jayant Chaudhary) ने कहा कि खतौली उपचुनाव में प्रत्याशी का मसला नहीं है. सपा-रालोद कार्यकर्ता ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. हर बूथ, हर गांव में अपना चुनाव मानकर लड़ना है. कोई भी पीछे मत रहना. जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें भाग-दौड़ करने के साथ-साथ कुश्ती भी करनी है, क्योंकि वह किसान के बेटे हैं. इसलिए फिजकली फिट रहना है. उन्होंने कहा कि 2012 में आरबीआई की रिपोर्ट में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ. ऐसे लोगों को लोन दिया गया है, जो देने में सक्षम हैं. लेकिन नहीं दिया गया. यहीं आंकड़ा 2023 में भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

रालोद अध्यक्ष ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो गन्ने का बकाया भुगतान कराया है और न ही गन्ने के दाम इस बार बढ़ाए हैं. भाजपा सरकार के निशाने पर आज देश का किसान है. उन्होंने कहा कि आप ऐसा विधायक बनाओ जो आपके मूल मुद्दों पर गन्ने पर, विकास पर आपके लिए लड़ सके. क्षेत्र में भाजपा विधायक इस तरह से घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड. ना तो कोई उन्हें बैठा सकता है और ना ही उन्हें भगा सकता है.

यह भई पढ़ें: जयंत चौधरी बोले, सरकार ने किसानों को छला है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.