ETV Bharat / state

जमानत पर आए रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:50 PM IST

मुजफ्फरनगर में रेप (rape in muzaffarnagar) के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 20 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.

जामनत पर आए रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या
जामनत पर आए रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगरः जनपद के खतौली थाना (Khatauli Police Station) क्षेत्र में एक रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. मृतक 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. रेप के आरोपी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस हत्या का आरोप परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है.

बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र के छछरपुर गांव का सूरज (24) रेप के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया था. जहां गुरुवार की शाम से घर से लापता हो गया था. शुक्रवार को उसका शव गांव के ही एक खेत में पाया गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की गोली मारकर की गई. पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है.

मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि विगत 20 अक्टूबर को ही रेप के मामले में सूरज की जमानत से छूटकर आया था. उन्होंने गांव के ही आकाश कश्यप पर सूरज को गोलियों से भूनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के एक घंटे बाद ही आकाश कश्यप अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गया.


यह भी पढ़ें- 3 बीवियों और 17 बच्चों का बाप था हिस्ट्रीशीटर, नाले में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.