अजय मिश्रा टेनी के बयान पर बवाल, भाकियू बोली भूल गए राकेश टिकैत का आंदोलन

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:43 PM IST

Etv Bharat

अजय मिश्रा टेनी के बयान पर बवाल होने लगा है. मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने टेनी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया था.

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के राकेश टिकैत को लेकर दिए गए विवादित बयान से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ गई है. बता दें कि सोमवार रात अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया था. इसके विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुतला जलाया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने अजय टेनी मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से अजय टेनी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद से बर्खास्त करने की भी मांग की. भाकियू के मंडल महासचिव शाहिद आलम ने कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी घर की चारदीवारी में बैठकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि टेनी कातिल हैं, खुला घूम रहे हैं. लखीमपुर में किसानों के साथ बर्बरता करते हुए उसके लड़के ने गाड़ी से किसानों को रौंदा था, लेकिन उन्हें आज तक भाजपा सरकार ने बर्खास्त नहीं किया. राकेश टिकैत को दो कौड़ी के इंसान कहने वाले याद रखें कि टिकैत ने कैसे सरकार को हिला कर रखा था. उनके आंदोलन के कारण केंद्र सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था और पीएम ने किसानों से सार्वजनिक माफी मांगी थी. उसके बाद तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ा था. शाहिद आलम ने अजय मिश्रा टेनी को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह इस मामले पर खेद प्रकट कर माफी मांग लें. भाकियू ने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो बीजेपी नेताओं को जिले में घुसने नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें-दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत, अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.