ETV Bharat / state

Bharatiya Kisan Union: प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानिए वजह

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:58 PM IST

प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmers Union) के किसानों ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया.

प्रयागराज/मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रैक्टर जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने जुलूस निकालकर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

संगम नगरी में मंगलवार को किसानों ने झलवा से सिविल लाइंस के धरना स्थल तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान धूमनगंज के झलवा इलाके से कमिश्नर ऑफिस तक ट्रैक्टर लेकर जुलूस निकालना चाहते थे. लेकिन उनका जुलूस सिविल लाइन के धरना स्थल चौकी तक पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर अनदेखी करती है. किसानों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

दिल्ली की महापंचायत
मुज्जफरनगर में ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी.

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन का कचहरी में प्रदर्शनः शहर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को दिया गया. ज्ञापन में सरकार द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए पुनर्विचार करना और किसानों के खेतों में छुट्टा पशुओं द्वारा जान माल की हानि के लिए पशुशाला बनवाना, चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार किसानो की बिजली मुफ्त, भूमि अधिग्रहण नीति को किसानों के लिए लाभकारी बनाना, मंडी व्यवस्था सुदृढ़ कर सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना आदि की मांग की गई. भारतीय किसान यूनियन का जिला कार्यालय पर एक पंचायत का आयोजन भी किया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा और ओमपाल सिंह मलिक राष्ट्रीय महासचिव द्वारा कहा गया कि 20 मार्च को दिल्ली की महापंचायत के लिए सभी व्यवस्था के अनुसार ट्रेनों से बसों द्वारा व अपने निजी वाहनों द्वारा भारी संख्या में कूच करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित दिल्ली की महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Nagaland Assembly Election 2023: नगा शांति वार्ता जारी है, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल रंग लाएगी: शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.