ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एक घंटे में दो मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:49 PM IST

मुजफ्फरनगर में सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुजफ्फनगर में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस आज कल बदमाशों के सफाये में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई है. सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक घंटे के अंदर दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

एक घंटे में दो मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की भोपा रोड पर बदमाशों के साथ मुठभेड़-

दरअसल पहली मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में हुई. जहां पुलिस को गोतस्करों की सूचना मिली थी. इस पर भोपा पुलिस ने स्कूटर सवार तीन युवकों का पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस को आता देख उन पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश फैजान पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया . पकड़े गए बदमाश फैजान के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने 50 किलो गोमांस, एक तमंचा, एक स्कूटर और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किया है.

जिले की नई मंडी में बदमाशों के साथ मुठभेड़-

  • मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • जब नई मंडी पुलिस ने भोपा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
  • इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया.
  • बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
  • इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की.
  • इसमें एक बदमाश नवाब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
  • घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक स्कूटी और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया बदमाश नवाब पहले भी कुछ महीने पूर्व मुठभेड़ में जेल जा चुका है. नवाब पर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है.
योगेन्द्र सिंह ,सीओ

Intro:मुजफ्फरनगर: एक घंटे दो मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस आज कल बदमाशो के सफाये में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई है। सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक घंटो के अंदर दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को लगड़ा कर गिरफ़्तार किया है।

Body:दरअसल पहली मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव की नहर की पटरी पर उस समय हुई जब पुलिस को गौतस्करों की सूचना मिली थी। जिसपर भोपा पुलिस ने स्कूटर सवार तीन युवकों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश फैजान पुलिस की गोली लगने से जहाँ घायल हो गया, तो वही बदमाशो की गोली से एक पुलिस का सिपाही घायल हुए है। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश फैजान के दो साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने 50 किलो गौमाँस एक देशी तमंचा, एक स्कूटर ओर भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए है। इस मुठभेड़ को अभी एक घंटे भी नही हुए थे, कि मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ उस समय हो गई जब मंडी पुलिस ने भोपा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का ईशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर कई किलोमीटर दूर बदमाशों को घेर कर जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश नवाब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।Conclusion: पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक स्कूटी ओर भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए है तो वही पुलिस की माने तो गिरफ्त में आया बदमाश नवाब पहले भी कुछ महीने पूर्व मुठभेड़ में जेल जा चुका है। नवाब पर सहारनपुर ओर मुजफ्फरनगर में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।



BYTE = योगेन्द्र सिंह (सीओ-नई मंडी)


BYTE= राम मोहन शर्मा (सीओ भोपा)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.