ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः मारपीट का वीडियो दिखाकर जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में एक पक्ष ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत करने पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी मारपीट के दौरान का सीसीटीवी फुटेज दिखाया. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे लोग.
मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे लोग.

मुजफ्फरनगर : जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज दिखाकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

सड़क निर्माण को लेकर हुई थी मारपीट
बता दें कि जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमसपुर गांव में 31 अक्टूबर को सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई थी. इस दौरान दोनों तऱफ से जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमे दोनों पक्षों के कई लोगो को गंभीर चोट भी आई थीं. मारपीट की यह घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अलमसपुर गांव में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने आलाधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि असलमपुर गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षो में सड़क को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमे कुछ लोगो को चोट भी आई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
इस मामले में शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को गांव के ललित, भूषण और सतबीर ने सड़क को लेकर हमारे साथ मारपीट की थी. पुलिस में शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.