ETV Bharat / state

उदयपुर के टेलर हत्याकांड के बाद मुजफ्फरनगर के टेलर को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:16 PM IST

उदयपुर के टेलर हत्याकांड के बाद मुजफ्फरनगर के टेलर को पत्र से धमकी मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
टेलर मास्टर अक्षय ने दी यह जानकारी.

मुज़फ्फरनगर: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (udaipur kanhaiyalal murder case) के बाद अब मुजफ्फरनगर के टेलर नरेंद्र कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

टेलर नरेंद्र कुमार के मुताबिक उनकी शामली रोड पर अक्षय टेलर के नाम से दुकान है. आज सुबह उन्होंने दुकान खोली तो एक सफेद लिफाफा दुकान के शटर के नीचे पड़ा मिला. उन्होंने पत्र खोला तो उसमें लिखा था कि बहुत बड़ा देशभक्त बनता है. नूपुर बहाना होगी, कन्हैया की तरह तू निशाना होगा. जहां तक भाग सकता है भाग.

टेलर मास्टर अक्षय ने दी यह जानकारी.

नरेंद्र के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं और न ही किसी मुद्दे पर कमेंट करते हैं. पता नहीं किसने उन्हें ऐसा पत्र भेजा है. उनके मुताबिक धमकी भरा पत्र लाल पेन से लिखा गया है. नीचे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन रात के वक्त ये बंद रहते हैं.

नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाना नगर कोतवाली पुलिस को एक लिखित में तहरीर दी है. इसमें उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस बारे में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह का कहना है कि टेलर को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस प्रकरण में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्मा, आदमी एक, किडनी तीन

Last Updated : Aug 24, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.