ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में महिला से लूट के दोषी को साढ़े तीन साल का कारावास

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:10 AM IST

मुजफ्नफरनगर में दो मामलों में चोरी के आरोपी को गैंगस्टर कोर्ट ने साढ़े तीन साल की सजा सुनाई साथ ही आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है. आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ था.

Etv Bharat
मुजफ्फरनगर में लूट के आरोपी को सजा

मुजफ्फरनगरः जिले में महिला से पर्स और मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को गैंगस्टर कोर्ट ने बुधवार को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन के अनुसार थाना शहर कोतवाली में 12 जुलाई 2019 को पंचकुला हरियाणा निवासी श्रीमती शशि गुप्ता अपनी रिश्तेदार से में मिलकर पुरानी तहसील पार्किंग पर खड़ी थी.

इसी दौरान एक बदमाश मोटरसाईकिल पर सवार होकर अचानक से आया और झपट्टा मारकर शशि गुप्ता के कंधे पर टंगा पर्स छीन कर ले गया और शोर मचाने व पीछा करने पर भी बदमाश हाथ नहीं आया. पर्स में आठ हजार रुपये नकदी और कुछ जरूरी कागजात थे.

वहीं एक अन्य घटना में बदमाश चोरी ने छुट्टी लेकर गाजियाबाद से चरथावल जाते समय महिला आरक्षी मीनाक्षी का मोबाइल चरथवाल डिपो से चोरी कर लिया. इन घटनाओं की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद कोतवाली थाने के उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल और रुपये बरामद किया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान शादाब पुत्र अकील तेली निवासी हंडिया मोहल्ला, घास मंडी थाना सिविल लाइन और अबरार पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला मुस्तफ़ा शेरपुर कोतवाली के रूप में हुई, जो गैंग बनाकर अपराध करते थे. इन दोनों अभियुक्तों का गैंगस्टर एक्ट में चालान कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

गैंगस्टर कोर्ट ने आरोपी शादाब के पहले के मामले को देखते हुए शादाब को तीन साल छह माह का कारावास और पाँच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. साथ ही जुर्माना न देने पर अभियुक्त को छह माह और जेल में बिताने होंगे. इस मामले की पैरवी संदीप सिंह अभियोजन अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह और राजेश ने की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.