ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर के लिए रवाना हुई मुजफ्फरनगर खाप पंचायत, भाकियू अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : May 7, 2023, 2:06 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए रविवार को भारतीय किसान यूनियन समेत मुजफ्फरनगर खाप पंचायत दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

मुजफ्फरनगर खाप पंचायत
मुजफ्फरनगर खाप पंचायत

मुजफ्फरनगरः जिले से खाप चौधरियों ने धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर के लिए कूच कर दिया है. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत चौहान भी शामिल हैं. साथ ही सभी खाप के मंत्री भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार को मुजफ्फरनगर के सौरम की चौपाल पर पंचायत कर इन लोगों ने धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने का निर्णय लिया था.

दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई. दिल्ली की कनॉट प्लेस पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट समेत दो मुकदमे दर्ज किए हैं. लेकिन, अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी न होने को लेकर पहलवानों का धरना पिछले 15 दिनों से जारी है. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधर बताया है.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुश्ती में मेडल हासिल करने वाली महिला पहलवान देश का गौरव है. जिस देश का गौरव महिलाएं बढ़ा रही हों, उन महिलाओं को इंसाफ दिलाना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है और कुछ कानून विरोधी ताकतें आरोपियों का साथ दे रही हैं. इसलिए खाप चौधरियों को भी पीड़ित महिला पहलवानों के समर्थन में खड़ा होना पड़ा. 3 मई को सौरम की ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों ने पंचायत कर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन का निर्णय लिया था. जहां घोषणा की गई थी कि 7 मई 2023 को सभी खाप चौधरी पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.