ETV Bharat / state

Muzaffarnagar Crime News: मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का Video Viral

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:18 PM IST

मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

दो पक्षों
दो पक्षों

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल.

मुजफ्फरनगरः जनपद के मिमलना रोड पर मंगलवार की देर शाम विवाद के बाद दो पक्षोंं में मारपीट हो गई. मारपीट में लाठी, डंडे और धारदारों से हमला किया गया. जहां दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर कर रही है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मामला जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का है. जहां मंगलवार कि देर शाम नौशाद मलिक ने बताया कि उसके पड़ोसी शमशाद का कुछ व्यक्तियों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने विवाद निपटाने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों से जाकर वार्ता शुरू की थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया. साथ ही उस पर लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से वार किए गए. इस हमले में उनके हाथ, पैर और सिर में काफी चोटें आ गई हैं. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, परिजनों ने नौशाद मलिक को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है. इस हमले में नौशाद मलिक के सिर में आठ टांके लगाए गए हैं.

घटना के इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया है कि घायलों का मेडिकल कराया गया है. इसमें पीड़ित की तहरीर पर मारपीट और हमले में अयाज पुत्र राजू, सोहेल पुत्र फैयाज, रियाज पुत्र राजू और सावेज पुत्र राजू के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.