ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मिला लापता मासूम का शव, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते शुक्रवार से लापता 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. मासूम गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सही दिशा में कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका बच्चा नहीं मिल पाया.

लापता बच्चे का शव बरामद.


मुजफ्फरनगर : यूपी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में बीते शुक्रवार से लापता 12 वर्षीय बच्चे का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शुक्रवार शाम मासूम अबुजर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. बच्चे के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने पूरे प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की.

लापता बच्चे का शव बरामद.

लापता बच्चे का शव बरामद

  • वारदात मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी की है.
  • शुक्रवार शाम को 12 वर्षीय मासूम खेलने के लिए घर से निकला था, उसके बाद घर नहीं आया.
  • परिजनों और ग्रामीणों ने लापता बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला.
  • परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
  • बच्चे का सिर कटा हुआ शव शनिवार की सुबह जंगल से बरामद होने पर हड़कंप मच गया.
  • सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने वारदात की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पूरे मामले पर बच्चा चोरी अफवाह के चलते कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस हमें ही उल्टा धमका रही थी.

थाना सिखेड़ा क्षेत्र में परिजनों ने 12 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की तहरीर दी थी, मामले में जांच की गई थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी. आज बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. पुलिस वारदात की वैधानिक कार्रवाई कर रही है. घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

Intro:SLUG : मासूम की सिर कटी लाश बरामद

DATE : 07.09.2019

ANCHOR : मुजफ्फरनगर जनपद में कल से लापता 12 वर्षीय बच्चे की गर्दन कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शुक्रवार को खेलने के दौरान मासूम अबुजर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। मासूम बच्चे के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने पूरे प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की। यही कारण रहा की आज सुबह मासूम बच्चे का शव जंगलों के बीच गर्दन कटा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर आला अधिकारियों के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Body:VO : दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी का है जहां कल गांव में खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय मासूम बच्चा अबूजर पुत्र निसार लापता हो गया था। परिजनों व ग्रामीणों ने लापता हुए बच्चे की काफी तलाश की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। बाद में पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर बच्चे के परिजनों ने दी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया गया और उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और ना ही पुलिस ने कोई जांच की। लेकिन लापता हुए बच्चे का शव गर्दन कटा हुआ शनिवार की सुबह जंगलों में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ खुद जिले के एसएसपी पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। परिजनों का कहना है पुलिस ने पूरे मामले पर बच्चा चोरी अफवाह के चलते कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस हमें ही धमका रही थी। अब देखना होगा पुलिस पूरे प्रकरण पर क्या जांच करती है और कब तक इस मासूम बच्चे के कातिलों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजती है।

Conclusion:BYTE= अजीम अब्बास (स्थानीय निवासी)
BYTE= अजमत अली (स्थानीय निवासी)
BYTE= अभिषेक यादव (एसएसपी मुजफ्फरनगर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.