ETV Bharat / state

हनी ट्रैप गैंग चलने वाली मुजफ्फरनगर की युवती को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:18 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती समेत दो को मेरठ पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. युवती हनी ट्रैप गैंग चलाती है ये ज्यादातर फौजियों को अपना शिकार बनाती थी. पुलिस ने युवती के पास से कई फौजियों से लूटा गया सामान भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त आरोपी महिला.
पुलिस की गिरफ्त आरोपी महिला.

मुजफ्फरनगरः जिले की एक युवती समेत दो को मेरठ पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. युवती हनी ट्रैप गैंग चलाती है ये ज्यादातर फौजियों को अपना शिकार बनाती थी. बताया जाता है कि आरोपी एक फौजी के परिवार से लाखों का सोना भी ठग चुकी है. पुलिस ने युवती के पास से कई फौजियों से लूटा गया सामान भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सेना के एक जवान ने साइबर सेल नौचंदी में शिकायत की थी कि मेरठ में एक युवती ने गैंग बनाया हुआ है. वह सेना के कई जवानों को हनी ट्रैप में फंसा चुकी है. उक्त युवती ने मुजफ्फरनगर निवासी सेना के एक जवान से सोने के जेवरात भी ठगे थे.

हरियाणा निवासी फौजी ने कुछ दिनों पहले नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. फौजी का आरोप था कि एक युवती ने उसे दोस्ती के जाल में फंसाकर मेरठ में एक होटल में बुलाया और वहां उसके सामान पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद होटल के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवा कर पुलिस आरोपी युवती और उसके साथी की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात जिले के जानसठ के जलालपुर गांव की रहने वाली आरती और उसके साथी मेरठ के मयूर विहार निवासी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से सोने की एक चेन, पांच मोबाइल, कई आई कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और तीन पर्स सहित युवती का मोबाइल नंबर लिखी हुई कई पर्चियां भी बरामद हुईं.

कैसे फंसाती थी अपने जाल में

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपना मोबाइल नंबर लिखी पर्ची फेंक देती थी. जिस पर 'कॉल मी' लिखा हुआ होता था. युवती और उसके साथी के निशाने पर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के फौजी रहते थे. यदि कोई फौजी इनसे संपर्क करता तो अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में फंसाकर युवती उसे मिलने के लिए मेरठ बुला लेती थी. जहां होटल में ले जाकर फौजी के सामान पर हाथ साफ कर देती थी.

युवकों को बेहोश कर बनाती थी अश्लील वीडियो

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि युवती ही गिरोह की सरगना है. वह सेना के जवानों से सोशल मीडिया के जरिए भी दोस्ती करती थी. उनसे होटल में मिलती और यहां अश्लील वीडियो बनाती थी. इसके बाद युवती द्वारा जवान को ब्लैकमेल करने का काम शुरू हो जाता था. इस काम में युवती के साथ उसके चार साथी भी शामिल थे. युवती ने हरियाणा के फौजी को मेरठ में बुलाया था. यहां होटल में फौजी को बेहोश कर उसका अश्‍लील वीडियो बनाया. फिर उसका सारा सामान समेटकर होटल से फरार हो गई.

10 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुकी है

आरोप है कि यह गिरोह मुजफ्फरनगर निवासी एक फौजी के परिवार से सोने के जेवर भी ठग चुका है. पूछताछ के दौरान इस गैंग ने एक दर्जन से ज्यादा इस तरह की घटनाओं में शामिल होना कुबूल किया है. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. युवती के बाकी तीन साथियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.