ETV Bharat / state

योगी सरकार पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, बोले- खतौली की जनता ने पोल खोल दी

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:33 AM IST

मुजफ्फरनगर के खतौली में सभा के दौरान रालोद प्रमुख जयंत चौधरी नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने सीएम योगी पर किसानों की समस्याओं को लेकर निशाना साधा. यही नहीं जयंत चौधरी ने चीन की घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर भी हमला बोला.

राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी व नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने जनता को धन्यवाद देने और आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए रविवार को धन्यवाद सभा का आयोजन किया. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का मंच पर पहुंचते ही रालोद पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.

सभा में मदन भैया ने हाथ जोड़कर खतौलीवासियों को अपनी जीत पर धन्यवाद अदा किया और शासन व प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने भंगेला चेकपोस्ट पर रोके जाने वाली घटना को याद दिलाते हुए कहा कि हम कहते नहीं, करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि रोका बेशक. लेकिन, वे आए. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह और राम मनोहर लोहिया से सीखा है कि यदि कोई जुल्म करें तों मारो मत. उन्होंने कहा कि वे अपने लिए कहते हैं, मारेंगे नहीं. लेकिन, मानेंगे भी नहीं. उन्होंने शासन और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि गलत बात हम मानेंगे नहीं, चाहे शासन हो या प्रशासन. मदन भैया ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद 11 गांव में आएंगे, एक कस्बे में आएंगे और वहां से समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराएंगे.

जयंत चौधरी ने जनता को धन्यवाद दिया और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालात पर सटीक बैठती मशहूर लेखक दुष्यंत की एक कविता सुनाई. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि खतौली विधानसभा का उपचुनाव हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा के 3 गांव में मैंने खुद पर्चे बांटे हैं, जिनकी वो गलियों से वाकिफ हैं और आगामी 1 साल के अंदर वह 15 सौ गांव में जाकर जनसंपर्क करेंगे. नुक्कड़ सभाएं कर उनका हालचाल जानेंगे. उन्होंने कहा कि न जाने कितने गांव हैं, जिसमें अजीत सिंह भी नहीं गए होंगे और चौधरी चरण सिंह के भी पांव नहीं पड़े होंगे. लेकिन, उन गांव के घरों में अभी भी चौधरी चरण सिंह सजाकर रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं हो पा रहा स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गन्ना किसानों की समस्या को उठाते हुए कहा कि अभी भी यह सरकार गन्ने का भाव खोलने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन आपने उनके सरकारी पाजामे का नाड़ा खोल दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वह बात अलग है कि बाबा जी पजामा पहनते नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता ने पोल खोल दी है. रालोद प्रमुख ने कहा कि चाइना की घुसपैठ बढ़ रही है, इस पर सरकार कोई जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. बीते शनिवार को संसद चल रही थी और मीडिया द्वारा पता लगा कि चाइना घुसपैठ कर रहा है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन की छुट्टी थी, इसलिए यह घटना नहीं बताई गई. जयंत चौधरी ने रक्षा मंत्री पर तंज कसा कि जो घटना फ्राइडे की है वो मंडे में बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.