ETV Bharat / state

जीएसटी की टीम ने इस फैक्ट्री में की छापेमारी, वसूला 10 लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:25 PM IST

मुजफ्फरनगर में जीएसटी की टीम ने बेगराजपुर औद्यौगिक क्षेत्र में छापा मारकर एक फैक्ट्री में जीएसटी चोरी पकड़ी है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

etv bharat
जीएसटी की टीम

मुजफ्फरनगर : जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर शरद चंद्र शुक्ल के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की अंजाम दे रही है जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में जीएसटी की टीम ने गुरुवार को बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में छापा मारकर एक फैक्ट्री में जीएसटी चोरी पकड़ी है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में देर रात बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सुमन इंजीनियरिंग वर्क्स फैक्ट्री में जीएसटी की रेड पड़ी है. इस दौरान भारी अनियमितता मिलने और बिलों का मिलान न होने के चलते जीएसटी टीम ने माल सीज कर दिया और लगभग 10 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है.

यह भी पढ़ें- NCB और गुजरात ATS ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, मुजफ्फरनगर से 34 किलो हेरोइन जब्त

बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम ने हिंदुस्तान स्टील में भी छापेमारी कार्रवाई की अंजाम दिया है. हिंदुस्तान स्टील में भी कई खामियां पाने पर साढे़ चार लाख रुपये का जुर्माना करने के साथ ही माल को भी सील कर दिया गया है. वहीं, इस छापेमारी कार्रवाई में डिप्टी कमिश्नर एल एस शरण, अफसर हुसैन, महेश, अखिलेश, रवि पवार आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.