ETV Bharat / state

श्रीराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग, देखें VIDEO

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:27 PM IST

मुजफ्फरनगर में छात्रों के बीच मारपीट और फायरिगं शुरू हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
श्रीराम कॉलेज

श्रीराम कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो

मुजफ्फरनगरः नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीराम कॉलेज (Shri Ram College) में शनिवार को छात्रों के दो गुटों में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गयी है. फायरिंग की सूचना पर नई मंडी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर चौहान भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

श्री राम कालेज (Shri Ram College) में छात्रों के बीच हुई मारपीट में समझौते करने के दौरान एक पक्ष के युवक ने हवाई फायरिंग (aerial firing) कर दहशत फैला दी. श्रीराम कॉलेज के कर्मचारियों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बृहस्पतिवार को श्रीराम कॉलेज में छात्र नितिन के साथ अक्षय जोहरा, मनु, मनीष आदि छात्रों में मारपीट (students fight) हुई थी. हमला करने वाले धमकी देकर भाग गए थे. इस मामले का नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

नई मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं आई है और दूसरी ओर भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज (SD Degree College) में छात्रों में मारपीट हो गई थी और मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन इससे पहले ही छात्र भाग चुके थे और पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है.

पढ़ेंः सुभारती यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.