ETV Bharat / state

सिसौली में फिर हुई पंचायत, नरेश टिकैत ने किसानों से की ये अपील

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:17 AM IST

किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने एक पंचायत की. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री पहुंचाने की अपील की.

chaudhary naresh tikait
चौधरी नरेश टिकैत .

मुजफ्फरनगर : किसानों की राजधानी सिसौली में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ एक पंचायत की. इस पंचायत में नरेश टिकैत ने किसान परिवारों से गाजीपुर बॉर्डर पर धरनारत किसानों को जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री पहुंचाने की अपील की.

पंचायत में लिया ये निर्णय
नए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कस्बे मे पंचायत अयोजित की गई, जिसमें कस्बे के सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया. गणमान्य लोगों ने किसान आंदोलन में सिसौली के किसानों की अधिक से अधिक भागीदारी व धरना स्थल पर राशन व जरूरत के सामानों को पहुंचाने की अपील की. कस्बे में कुल 4 पट्टी है, जिसमें तय किया गया कि प्रत्येक पट्टी से 50-100 किसानों का जत्था धरनास्थल पर जाएगा. 4 से 5 दिनों के बाद उनके आने पर दूसरा जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा. इसी प्रकार प्रत्येक पट्टी से जत्थे धरनास्थल को कूच करेंगे.

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बॉर्डर पर सड़कों में कीलें गड़वा दी है और तारबंदी करा दी गई है. आज ये लड़ाई प्रत्येक किसान और मजदूर की है. उन्होंने किसानों से आपसी मतभेद भुला एक होकर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की. पंचायत का संचालन मास्टर ओमपाल ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.