ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या, चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 1:55 PM IST

मुजफ्फरनगर में एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान का शव गांव में ही उसके घर में मिला. वह पूरी तरह खून से लथपथ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crime news Muzaffarnagar
Crime news Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगरः जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान गांव के अपने घर में सो रहे था. सुबह परिजन उसे जगाने गए, तो खून से लथपथ उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला. वारदात की जानकारी पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना का जायजा लिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मंसूरपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति पंकज (45) की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस दूधाहेड़ी गांव पहुंची. वहां घर में सो रहे एक व्यक्ति के चेहरे पर वार करके मौत के घाट उतारा गया था. इस दौरान डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पति ने की चापड़ से वारकर पत्नी की हत्या, बेटी पर भी डाला तेजाब, हालत गंभीर

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि किसान पंकज सोमवार रात गांव के अपने घर में सोया था. वहां अज्ञात लोगों ने देर रात पंकज की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई. जब परिवार के अन्य लोग पंकज को सुबह उठाने के लिए घर में पहुंचे. उन्होंने देखा कि चारपाई पर पंकज का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

ये भी पढ़ेंः चचेरी बहन के साथ पहले किया दुष्कर्म, केस दर्ज हुआ तो कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.