ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कोर्ट ने वर्ष 2009 के तीन हत्यारोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एडीजे कोर्ट ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा तीनों दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

etv bharat
तीन हत्यारोपियों को उम्र कैद की सजा.

मुजफ्फरनगरः शुक्रवार को जिले की एडीजे प्रथम कोर्ट ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50-50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. हत्या का यह मामला वर्ष 2009 में शामली जिले के कांधला गांव में हुआ था.

तीन हत्यारोपियों को उम्र कैद की सजा.

तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा
वर्ष 2009 में शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान शमशाद और सलीम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में सलीम ने अपने दो अन्य साथी सरवर और अजहरुदीन के साथ मिलकर शमशाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में परिजनों की ओर से नामजद केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम तभी से जेल में बंद था.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, परिजन भट्ठे में करते थे काम

50-50 हजार रुपये का अर्थदंड
मामले में शुक्रवार को जिले की एडीजे प्रथम कोर्ट में तीनों हत्यारोपियों सलीम, सरवर और अजहरुदीन को आजीवन कारावास की सजा सुना दी. साथ ही तीनों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर फैसला सुनाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों दोषियों को जेल भेज दिया.

Intro:मुजफ्फरनगर: कोर्ट ने तीन हत्यारोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एडीजे कोर्ट ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा तीनों दोषियों पर 50—50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर की एडीजे प्रथम कोर्ट ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50—50 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया है। हत्या का यह मामला वर्ष 2009 में शामली जिले के कांधला गांव में हुआ था।

Body:जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान शमशाद और सलीम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में सलीम ने अपने दो अन्य साथियों सरवर और अजहरुदीन के साथ मिलकर शमशाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजनों की ओर से नामजद केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम तभी से जेल में बंद है। इस मामले में शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर की एडीजे प्रथम कोर्ट में तीनों हत्यारोपियों सलीम, सरवर और अजहरुदीन को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाते हुए 50—50 हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

Conclusion:कोर्ट द्वारा तीनों आरोपियों पर दोष सिद्ध होने के बाद सुनाए गए फैसले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों दोषियों को जेल भेज दिया गया। सरकारी व​कील जितेंद्र त्यागी ने कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले की जानकारी दी।


बाइट— जितेंद्र त्यागी (सरकारी वकील)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.